Sunday, September 12, 2021

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना: भगवती प्रसाद शर्मा

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मूल उद्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना: भगवती प्रसाद शर्मा

हरिद्वार (हरिशंकर सैनी) अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरिद्वार की एक आवश्यक समीक्षा बैठक आर्य नगर स्थित एक होटल मैं संपन्न हुई । सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य व उत्तराखंड प्रभारी  भगवती प्रसाद शर्मा  तथा संचालन जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट नै किया।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरिद्वार की उक्त समीक्षा बैठक मैं मुख्य रूप से सदस्यता को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान भगवती प्रसाद शर्मा  नै अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि माननीय बिंदु माधव जोशी जी जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक भी रहे है वह इस अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे है।

उनके दिशा निर्देशों के अंतर्गत ग्राहक पंचायत वर्तमान मैं कार्य कर रही है साथ ही श्री शर्मा जी नै उदाहरण के तौर पर बताया कि पानी के नल लोगो के घरों में लगने के बाद भी पानी न आने व दूषित पानी आने को ग्राहक आंदोलन के द्वारा ग्राहक पचायत से जोड़ा जा सकता है और उस आंदोलन के दौरान जनपद अधिकारियों को अवगत कराते हुए उसका निराकरण कराना होगा ,यदि अवगत कराने के बाद भी उसका निराकरण नहीं होता है तो उसे ग्राहक संरक्षक अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश एवं राष्ट्रीय एकाई के माध्यम से प्रशासन और शासन को अवगत कराकर निराकरण करना होगा। साथ ही साथ अपने विचारो में यह भी बताया कि ग्राहक संरक्षण अधिनियम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सामने वर्ष 1984 में रखा गया था। 2 वर्ष के मंथन के बाद केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में उक्त प्रस्ताव को शब्दों में फेरबदल करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 24 दिसंबर 1986 को लोक सभा में पास कराया गया जिसपर महामहिम राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी ने अपने ज्ञान ब विवेक के अन्तर्गत कानूनी विशषज्ञों से सलाह लेते हुए उक्त अधिनियम पर हस्ताक्षर करते हुए लागू कराया जिसका केंद्र सरकार द्वारा 30 दिसम्बर 1986 को गजट नोटिफिकेशन जारी कर लागू कराया उसी दिन से 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसी के तहत उन्होंने ग्राहक व उपभोक्ता शब्दों के अंतर पर भी प्रकाश डाला। ग्राहक के अधिकार का सभी व्यक्तियों को हल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा  की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मूल उद्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना हैl

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि लोगो को जागरूक करने के लिए शीघ्र ही तहसील व ब्लॉक स्तर का गठन कर ग्राहक पंचायत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। शिकायत प्राप्त होने पर निसंदेह निराकरण होगा।
इस अवसर पर डॉ राजीव कुरेले एसोसिएट्स प्रोफेसर उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय के आयुर्वेदिक विशेषज्ञ ने अपने ग्राहक की भूमिका के अंतर्गत पूर्ण ग्राहक बनने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी वस्तु की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उनके अनुसरण पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आशीष भार्गव प्रांत कोषाध्यक्ष उत्तराखंड तथा अमित शर्मा प्रांतीय सह संयोजक एवं विशाल गर्ग एवं समाज सेवक, राजेन्द्र जिंदल उपाध्यक्ष ने भी संभोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रतीक त्यागी, मेहरदास, शुशील कुमार,दीपक सैनी, परमिंदर गिल,पवन कुमार,मीनू शर्मा, प्रदीप वर्मा,गोविंद सिंह बिष्ट, अखिलेश शर्मा, हिमांशु सैनी, विश्वाश वशिष्ट,राहुल कुमार, सुधांशु जोशी,चन्द्र मोहन शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Sunday, September 5, 2021

संस्कार भारती ‌‍ द्वारा किया गया श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

संस्कार भारती ‌‍ द्वारा किया गया श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

काशीपुर उधम सिंह नगर ( पंकज शर्मा )संस्कार भारती काशीपुर इकाई दृारा 29 एवं 30 अगस्त को श्री कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर “श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता (ओनलाइन वीडियो क्लिप द्वारा) 2021” का आयोजन व्हाट्सएप के माध्यम से किया गया जिसमें बच्चों की प्रतिभाओं के आधार पर उनको पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गूगल मीट के माध्यम से प्रांतीय कार्यकारी जिसमें इकाई अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा , इकाई महामंत्री सुशील पाठक , इकाई कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल व इकाई के संगीत विधा संयोजक भोला दत्त पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके उपरांत श्री भोला दत्त पाण्डेय द्वारा गणेश वंदना व संस्कार भारती का ध्येय गीत गाकर प्रतियोगिता को विधिवत प्रारंभ किया गया।
प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गयी जिसमें लल्ला वर्ग में 32 व कान्हा वर्ग में 44 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया ,जबकि कुल प्रतिभागियों की संख्या 84 रही। 


प्रतियोगिता व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार दो दिन तक चली जबकि तीसरे दिन निर्णायक डा. पुष्पा धामा, श्रीमती भावना भट्ट व श्रीमती पूजा अग्रवाल गुप्ता द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से ही मूल्यांकन कर दोनों वर्गों में प्रथम, दिृतीय व् तृतीय स्थान की घोषणा की गयी।
जिसमें लल्ला वर्ग में प्रथम स्थान पर अश्वी गुप्ता पुत्र विवेक गुप्ता व श्रीमती अंजू गुप्ता, दिृतीय स्थान पर सानिध्य त्रिपाठी पुत्र डा. शोभित त्रिपाठी व श्रीमती निधि त्रिपाठी और तृतीय स्थान पर मौलिक मित्तल पुत्र ऋषि मित्तल व श्रीमती प्रियानशी मित्तल, आदिश्री भारद्वाज पुत्र कमल शर्मा व श्रीमती सीमा शर्मा, एकक्ष कपूर पुत्र भरत कपूर व शिवि कपूर और तृतीय स्थान पर ही नकक्षत्र पुत्र श्री राजेश प्रजापति व श्रीमती लता प्रजापति रहे जबकि कान्हा वर्ग में प्रथम स्थान पर त्रिनभ झा पुत्र अमरेंद्र कुमार झा व गुड़िया झा दिृतीय स्थान पर ब्लूमिंग किड्स अकेडेमी से अनवेशा चौधरी पुत्री अभिषेक कुमार व श्रीमती दीक्षा चौधरी और तृतीय स्थान पर निश्चित शर्मा पुत्र अमित कुमार व श्रीमती मनीषा शर्मा रहे। साई पब्लिक स्कूल से सबसे ज्यादा बच्चों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल (एडवोकेट), अभिषेक पाठक , इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमित मित्तल, इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शेष कुमार सितारा , उपाध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र शर्मा , मीडिया प्रभारी श्री पंकज शर्मा , के. एस. कपूर , कृष्ण कुमार शर्मा, सर्वेश यादव , पंकज अग्रवाल (एनबीसी), अनिल सारस्वत, सुरेन्द्र भारद्वाज, संयोग चावला , वेद प्रकाश विधयार्थी, प्रमोद शर्मा, प्रदीप दनाई , श्रीमती मंजुल मिश्रा , डा० रीता सचान , श्रीमती नूपुर गुप्ता , श्रीमती श्वेता अरोरा , श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती सोनल सिंघल, कुमारी उपासना शर्मा, श्रीमती पूनम पाठक, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती रेखा सक्सेना, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती शिप्रा अग्रवाल सहित संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।