Tuesday, October 31, 2023

आयुर्वेद दिवस समारोह के तहत फूड फेस्टीवल का आयोजन - Virat News Channel

आयुर्वेद दिवस समारोह के तहत फूड फेस्टीवल का आयोजन - Virat News Channel: हरिद्वार- आयुर्वेद दिवस समारोह के तहत फूड फेस्टीवल का आयोजन | उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में आयुर्वेद दिवस- 2023 समारोह के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की श्रूखंला में सोमवार को फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा बाजरा, रागी, कंगनी आदि श्रीधान्य (मिलेट्स) से संबंधित औषधि गुणों […]

आयुर्वेद दिवस समारोह के तहत फूड फेस्टीवल का आयोजन - Virat News Channel

आयुर्वेद दिवस समारोह के तहत फूड फेस्टीवल का आयोजन - Virat News Channel: हरिद्वार- आयुर्वेद दिवस समारोह के तहत फूड फेस्टीवल का आयोजन | उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में आयुर्वेद दिवस- 2023 समारोह के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की श्रूखंला में सोमवार को फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा बाजरा, रागी, कंगनी आदि श्रीधान्य (मिलेट्स) से संबंधित औषधि गुणों […]

Monday, October 30, 2023

मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी आकस्मिक निधन,क्षेत्र शोक की लहर में डूबा - Virat News Channel

मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी आकस्मिक निधन,क्षेत्र शोक की लहर में डूबा - Virat News Channel: रुड़की।मंगलौर से दो बार के बसपा के कद्दावर नेता व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है।उनके अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।आज शाम को उनके मंगलौर स्थित पैतृक कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा।हाजी सरवत करीम अंसारी के जनसम्पर्क प्रभारी रहे शाह विकार चिश्ती […]

थाना गोपेश्वर पुलिस की तत्परता ने अनहोनी की आशंका को टाला, स्टेडियम से घर न लौटने वाली नाबालिग को 02 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद - Virat News Channel

थाना गोपेश्वर पुलिस की तत्परता ने अनहोनी की आशंका को टाला, स्टेडियम से घर न लौटने वाली नाबालिग को 02 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद - Virat News Channel: चमोली- थाना गोपेश्वर पुलिस की तत्परता ने अनहोनी की आशंका को टाला, स्टेडियम से घर न लौटने वाली नाबालिग को 02 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद।दिनांक 29.10.2023 को रात्रि 08.00 बजे वादी निवासी गोपेश्वर ने थाना गोपेश्वर आकर सूचना दी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष जो घर से आज सांय 3.30 बजे […]

Saturday, April 1, 2023

सहसपुर को आदर्श विधासभा के रूप में स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर



वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य योजना के तहत विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत निम्न 5 निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है:-

रामपुर - कैंचीवाला मोटर मार्ग के किमी० 03 रामखली नाले पर डेढ़ लेन मोटर पुल का निर्माण कार्य। (प्रथम चरण)

नगर निगम क्षेत्र चंद्रबनी के अंतर्गत चोयला स्थित धोबाराव गदेरा में डेढ़ लेन मोटर पुल का निर्माण कार्य। (प्रथम चरण)

 नगर पंचायत सेलाकुई - भाउवाला - डूंगा से पौंधा - नंदा की चौकी मार्ग के किमी० 19 में मोटर पुल का निर्माण कार्य। (प्रथम चरण)

ग्राम पंचायत सुद्धोवाला के अंतर्गत टिकुला देवी मंदिर मार्ग के पास कॉजवे व सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य। (विस्तृत आगणन)

होरावाला - नाहड़ मोटर मार्ग के किमी० 12 से राजकीय इंटर कॉलेज होरावाला संपर्क मार्ग एवं ग्राम रजौली खेड़ा मंदिर संपर्क मार्ग का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य। (विस्तृत आगणन)

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शासनादेश के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया।

विधायक ने कहा वे विधानसभा सहसपुर को आदर्श विधासभा के रूप में स्थापित  करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा की उक्त निर्माण कार्यों की मांग जनता द्वारा काफी समय से की जा रही थी। समस्या का संज्ञान लेकर उक्त निर्माण कार्यों को उन्होंने शासन में स्वीकृति हेतु भेजा था। जिन पर अब स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। विधायक ने कहा जल्द ही सभी निर्माण कार्य शुरू कर दिए जायेंगे।

Sunday, February 19, 2023

उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने नवीन शिक्षा नीति को शिक्षा के क्षेत्र में बताया विशेष पहल,देशभर से आए सैकड़ों शिक्षकों का हुआ सम्मान



 रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक अति आवश्यक और विशेष पहल है।चुनौतियां जैसे शिक्षा में सुगम्यता,समानता,गुणवत्ता, समर्थ एवं जवाबदेही से जीतकर इस नीति को पूर्णता लागू कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केवल एक नीति दस्तावेज नहीं,बल्कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले सभी साथियों,शिक्षाविदों और नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। उक्त विचार मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में आयोजित उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के तत्वावधान में हुए अखिल भारतीय द्वितीय शैक्षिक विमर्श एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।कार्यक्रम का शुभारंभ उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर डॉक्टर पंकज मिश्रा ने कहा कि कोई भी देश तब तक अग्रणी राष्ट्रों में स्थान नहीं पा सकता जब तक वह मानव बुद्धि की सीमाओं का विस्तार करने में उल्लेखनीय योगदान देकर वैश्विक शिक्षा को प्रभावित ना करें। शिक्षाविद् परिमल कुमार ने कहा कि एनईपी 2020 में भारत की संस्कृति और ज्ञान परंपरा समाहित करने के साथ-साथ दुनिया भर से नवाचार सोच और आधुनिकता को भी शामिल करने का रास्ता खुल गया है तथा इसमें संकीर्ण सोच के लिए कोई जगह नहीं है।

पूर्व निदेशक डॉ.प्रिया जादू,खंड शिक्षा अधिकारी राहुल धामा मेरठ,डॉक्टर चण्डी प्रसाद घिल्डियाल,टीएम सवामी,खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद,निदेशक उत्कर्ष महाजन जैन,श्रीमती सुमन देवी,डॉ.कृष्णानंद विजल्वान सहायक निदेशक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स द्वारा कार्यक्रम में देशभर के अनेक राज्यों से आए लगभग सवा सौ अध्यापकों का सम्मान व आभार किया गया।मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संवाई राम सिंह,संजय शर्मा,अनुभव गुप्ता,प्रदीप कुमार,ललित गुप्ता,विनीत कुमार,आलोक शर्मा,तस्लीमा कुरैशी,विनय प्रताप सैनी,सपना रानी, मुनव्वर अली जाफरी,सुशील कुमार,संदीप शर्मा,मनोज लाकड़ा,वैशाली गुरसिया,अर्चना पांडे,मनोज कुमार,अश्विन भाई,नसीम बानो,रोहिताश सैनी व मोहम्मद इकराम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गाजियाबाद से पधारी 11 वर्षीय मनस्वी त्यागी द्वारा रचित पुस्तिका 'बचपन' का विमोचन हुआ तथा अकोला महाराष्ट्र से कार्यक्रम में पधारे उत्कर्ष जैन की "उद्घोष किट" का विमोचन भी अतिथिगणों द्वारा किया गया।

Thursday, February 16, 2023

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने विधानसभा बजट सत्र व आगामी चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए



 चमोली -पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी अपराध गोष्ठी/मासिक सम्मेलन, गैरसैण में प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र व आगामी चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन की तैयारियों के दृष्टिगत दिये गये दिशा-निर्देश।

पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही मार्च माह के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र व आगामी चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/कार्य योजना की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।


1. सर्वप्रथम पूर्व माह में अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा निर्देशों की समीक्षा की गयी।
2. गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक  द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी गई कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का निराकरण किया गया।
3. गैरसैण भराड़ीसैण में प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र के लिए में पुलिस बैरिकों में पानी, बिजली, महिला एवं पुरुष शौचालयों, स्नानागार, भोजनालय की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित करने साथ ही बाहर जिलों से आने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था हेतु बैरिकों के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जाय़।


4. सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर बैरियर लगाए जाने व पुलिस बल की नियुक्ति हेतु प्वाइंट्स चिन्हित करना सुनिश्चित करें।
5. आगामी चारधाम यात्रा के निर्बाध व सफलतापूर्वक संचालन हेतु अभी से तैयारियां करने होटल, टैक्सी व अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
6. आगामी दिनों में आने वाले महाशिवरात्रि पर्व व होली त्यौहार के सकुशल समापन हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्व से ही सुनिश्चित करने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।


7. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने तथा मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियानों पर थाना प्रभारियों को स्वयं रूचि लेकर सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
8. जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती से संबंधित माल मालों के निस्तारण, अज्ञात शवों की शिनाख्त को अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
9.  न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन/लम्बित अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने व विवेचकों को विवेचना का कार्य टेब पर ऑनलाईन करने हेतु निर्देशित किया गया।


10. समस्त थाना प्रभारियों को उत्तराखण्ड़ पुलिस ऐप, सीएम हेल्पलाइन व अन्य पोर्टलों से प्राप्त होने वाली आनलाइन शिकायतों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण करने व E-FIR में शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
11. ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु NDPS Act के तहत जीरो टोलेरेन्स की नीति को अपनाकर कार्य किया जाए व और अधिक कड़ी कार्यवाही की जाय।


12. महिला अपराध/सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जाय साथ ही स्कूली छात्राओं व कामकाजी/घरेलू महिलाओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करने व गौरा शक्ति ऐप के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
13. सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
14. राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए गाँवों में नियमित पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर अपराध, मानव तस्करी, नशे के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु चौपाल लगाकर जागरूक किया जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
विगत माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली  प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग  अमित कुमार सैनी, निरीक्षक अभिसूचना  सचिन चौहान, प्रतिसार निरीक्षक चमोली  रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक दूरसंचार  जितेन्द्र भण्डारी समस्त कोतवाली/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहें।

Saturday, February 11, 2023

*श्री धौलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का मंत्री जोशी ने किया श्रवण।*






देहरादून, 10 फरवरी। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के धौलास गांव पहुंचे । जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्री धौलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महाशिवरात्री एवं श्री धौलेश्वर महादेव के 30 वें स्थापना दिवस पर श्री शिव महापुराण कथा एवं 1.25 लाख पार्थिव शिव लिंगों का निर्माण, दर्शन एवं पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कथा का श्रवण भी  किया और कथा वाचक आचार्य खीमानंद भट्ट का आशिर्वाद भी लिया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर आचार्य बिपिन जोशी जी महाराज भी उपस्थित रहे।