This Blog Is About :-Political,Health,Education,Religion,News And Current Affairs,Social Developments,Trade Fairs And India's Festivals,Rural Developments.. News About Handicrafts,Agriculture,Youth,Articles And poetries...And about culture
Thursday, December 2, 2021
कपिलेश्वर महादेव मन्दिर श्रद्धा व विश्वास का संगम*
*कपिलेश्वर महादेव मन्दिर श्रद्धा व विश्वास का संगम* 💥💥💥💥💥💥💥💥/// . @ *🌹रमाकान्त पन्त🌹* *🌹देवात्मा हिमालय की गोद में स्थित कुमाऊँ मण्डल के जनपद अल्मोड़ा में स्थित कपिलेश्वर महादेव जी का पौराणिक मन्दिर प्राचीन काल से परम पूजनीय है। दया,करुणा,व कल्याण के धाम के रुप में पूजित महादेव जी का यह पावन स्थान श्रद्धा व विश्वास का अलौकिक संगम है।मान्यता है, कि कपिलेश्वर के रुप में महादेव जी का पूजन करनें से मनुष्य शिवजी की विशेष कृपा को प्राप्त करता है* *🌹इनकी स्तुति का सार प्रकट करते हुए कहा गया है कपिलेश्वर महादेव! आपको नमस्कार है। परमेश्वर! आपको नमस्कार है। ब्रह्मरूपी देव को नमस्कार है। महेश! आपको नमस्कार है। शान्तिके मूल हेतु! आपको नमस्कार है। प्रधान पुरुषेश! आपको नमस्कार है तथा योगाधिपति आपको नमस्कार है। हाथमें पिनाक नामक धनुष धारण करनेवाले आपको नमस्कार है। तीन नेत्रवाले आपको बारम्बार नमस्कार है। योगियोंके गुरुको नमस्कार है।* *🌹शिव भक्त कत्यूरी वंश के शासकों द्वारा निर्मित यह मन्दिर अपनें आप में अलौकिक है,सुन्दर पर्वतमालाओं के सानिध्य में विराजमान भगवान शिव की यह भूमि तीर्थाटन की दृष्टि महत्वपूर्ण स्थान है।* *🌹 मंदिर के आस्थावान भक्त गोपाल सिह खत्री बताते हैं मंदिर का सौदर्य अनायास ही भक्तों को अपनी ओर खींच लेता है, देवदार के वृक्षों के साथ-साथ भांति-भांति प्रकार के वृक्ष,पुष्प लताएं यहां के सौदर्य को विराट वैभव प्रदान करती है,कल-कल धुन में नृत्य करती नदियाँ कपिलेश्वर को नतमस्तक करते हुए आगे बढ़ती है।* *🌹सकुनी नदी व कुमियां नदी के मध्य में स्थित यह मन्दिर शिव भक्तों के लिए भगवान शिव की ओर से अनुपम भेंट है,यहाँ स्वंयभू रुप में प्रकट शिव पिण्डी की यहाँ पूजा होती है,कुछ भक्त भगवान शिव के कपाल तो कुछ कपिलमुनि के ईश्वर के रुप में इनका स्मरण, पूजन,वंदन करते है। दो महाप्रतापी नागों की गाथा भी इस मंदिर से जुड़ी हुई है।* *🌹कपिलेश्वर के नाम से अनेकों पौराणिक मन्दिर देश के अनेक भागों में मौजूद है,उत्तराखण्ड में भी कपिलेश्वर महादेव के रुप में भगवान शंकर अनेकों स्थानों पर पूजित है।स्कंद पुराण के मानस खण्ड़ में कपिलेश्वर महादेव का सुन्दर वर्णन आता है।ब्यास जी जिज्ञाशु ऋषिगणों के समूह को गूढ़ रहस्य बतलाते हुए कहते है, कि योगमार्ग के प्रदर्शक एंव आदि नागों से सेवित कपिलेश्वर उत्तम क्षेंत्र है' *🌹तमेव योगमार्गस्य दर्शकों ज्ञायत द्विजा राजते यत्र देवेश: कपिलेश महेश्वरों* *🌹कपिलक्षेत्र नन्दी, स्कन्दी,गणेश तथा सोलह मातृकाओं से सेवित होते हुए घोर पापों का विनाशक क्षेंत्र है,इस तीर्थ के दर्शन करनें से समस्त पापों का हरण हो जाता है।साधकों की साधना को सफल बनानें वाले कपिलेश्वर महादेव योग के भी परम शिक्षक कहे गये है।इनकी आराधना से उत्तम सिद्धि की प्राप्ति होती है।कपिलेश्वर महात्म्य में कहा गया है, कि कपिल मुनि ने नागों के राजा वासुकी को कपिलेश्वर का महात्म्य बताते हुए कहा यहाँ की महिमां अद्धितीय व अतुलनीय है,मुनि के वचनों से प्रभावित होकर नागराजाओं व नागों ने इसे अपनी तपोभूमि बनाया* *🌹इति कपिलमुनें वर्चनमवाप्य नागा हृदयकलुषनाशं प्राप्य देवं भजन्ते* *🌹कपिलेश्वर मन्दिर के बारे में जनमानस एक कथा काफी प्रसिद्व है,कहा जाता है, कि नागों की इस तपोभूमि में एक बार दो नागों में यह प्रतिस्पर्धा हो गयी कि एक दूसरे मन्दिरों को जो नियत समय में जल्दी तोड़ेगा वह विजयश्री होगा शर्त के मुताबिक मौना के मंदिर और कपिलेश्वर के मंदिर में दो नाग की इस प्रतिस्पर्दा में शर्त लगी कि एक-दूसरे के मंदिरों को कौन जल्दी तोड़ता है इसमें कपिलेश्वर के नाग राजा विजयी हुए* *🌹चन्द्रशेखर, विभूतिभूषण,तिनेत्र कैलाशी,अविनाशी,कपालमालाधारी,शंकर को कोटिशः प्रणाम करते हुए कपिलमुनि कहते है शंकरप्रिया कपीला देवी की भी यह वासभूमि है मन्दिर के समीपस्थ बहनें वाली नदी के किनारे के पत्थरों पर नागों की आकृतियां भी दिखती है* *🌹अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय से लगभग 35 किमी. दूरी पर स्थित क्वारब से मौना-सरगाखेत जाने वाले मार्ग पर लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर सैज गाँव पहुंचकर आप कपिलेश्वर महादेव के दर्शन किये जा सकते है।* *🌹मुनीनामप्यहं व्यासो गणानां च विनायकः । वीराणां वीरभद्रोऽहं सिद्धानां कपिलो मुनिः*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment