Saturday, January 16, 2021

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक यु़द्धवीर को रामंदिर निर्माण हेतु श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाये जा रहे अशंदान अभियान में 21 लाख की राशि के चैक सौंपे।



फोटो : राममंदिर निर्माण के लिए 21 लाख के चैक सौंपते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
  हरिशंकर सैनी
देहरादून 16 जनवरी : शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक यु़द्धवीर को रामंदिर निर्माण हेतु श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाये जा रहे अशंदान अभियान में 21 लाख की राशि के चैक सौंपे। 
       विधायक जोशी ने बताया कि यह राशि रामभक्तों द्वारा अपनी स्वेच्छा से दी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग जरुर करें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं से एक लाख की धनराशि दी गयी है। 
इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, राजेश सेठी आदि उपस्थित रहे।

पी.एम. स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभपाकर बेहद खुश है निर्मल चन्द्र

जिला  कार्यालय भिण्ड (म.प्र.)
(खुशियों की दांस्ता)
पी.एम. स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ
पाकर बेहद खुश है निर्मल चन्द्र
भिण्ड /प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ पाकर भिण्ड नगर के नलकूप गली अग्रवाल काॅलोनी अटेर रोड निवासी निर्मल चन्द्र जैन बेहद खुश है। निर्मल किराने की दुकान चलाते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन होने की वजह से उनका व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था। निर्मल की जमा पूंजी भी घर परिवार की आजीविका चलाने में खर्च हो गई। लॉकडाउन खुलने के बाद निर्मल अपने व्यवसाय को पुनः शुरू करना चाह रहे थे। लेकिन आर्थिक संकट की वजह से वे अपना धंधा शुरू नही कर पाए। तभी निर्मल को प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना की जानकारी लगी। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया। निर्मल को बिना किसी परेशानी के यूनियन बैंक शाखा भिण्ड से 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुआ। बैंक से मिले राशि से निर्मल ने पुनः अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। निर्मल ने बताया कि ऋण राशि की चार किस्तें भी जमा कर दी गई हैं।
     निर्मल चन्द्र जैन का कहना है कि सरकार ने संकट की घड़ी में उनकी सुध लेकर जो आर्थिक सहयोग प्रदान किया है वह किसी बड़ी सौगात से कम नही है। श्री निर्मल चन्द्र ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय बंद होने पर सरकारी राशन से ही परिवार का गुजर बसर हुआ है। लॉकडाउन के बाद भी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देकर व्यवसाय पुनः प्रारंभ कराया। निर्मल चन्द्र ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पाकर खुश है भिण्ड के जैन परिवार

जिला  कार्यालय भिण्ड (म.प्र.)
(खुशियों की दास्तान)
पक्का मकान बना तो पूरी हुई भिण्ड के श्री सुखलाल की उम्मीद,
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पाकर खुश है भिण्ड के जैन परिवार
भिण्ड /भिण्ड निवासी श्री सुखलाल जैन ने कभी सोचा नहीं था कि उसका सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री जी की योजना ने उसकी उम्मीद पूरी की। आज वह अपने पक्के मकान में परिवार के साथ खुशियां बांट रहा है। श्री सुखलाल जी का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने योजना बनाई और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने इसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया। इसमें नगर पालिका परिषद और आवास मित्रों ने महती भूमिका निभाई। आज इसी की बदौलत भिण्ड जैसे जिले के सैकड़ों परिवारों को पक्का मकान मिला है।
भिण्ड जिले के नलकूप गली अग्रवाल कॉलोनी अटेर रोड़ में रहने वाला श्री सुखलाल मेहनत-मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का पेट पाल रहा था। रोज मजदूरी करना और जो मिले उससे परिवार का खर्च चलाना, यही उसकी दिनचर्या का हिस्सा था। आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि पक्का मकान बनाने की बात भी वह नहीं सोच पाता था। इसलिए कच्चे मकान में होने वाली दिक्कतों को सहना और उससे लड़ना सीखना ही उसकी मजबूरी थी। यही बात वह अपनी पत्नी और बच्चों को भी सिखाया करता था।
फिर प्रधानमंत्री आवास योजना उसके जीवन में उम्मीद की किरण बनकर आई। पता चला कि इस योजना के तहत सहयोग राशि मिलेगी और अपने ही मकान में काम करने की मजदूरी भी। बस फिर क्या था श्री सुखलाल जी की सोच रातों रात बदल गई। उसने अपने परिवार वालों को योजना के बारे में बताया और कहा कि जल्द ही उसके खाते में पहली किस्त आने वाली है, ऐसा नगर पालिका से पता चला। उस दिन के बाद वे बैंक में हर रोज जाकर रकम के बारे में पता करने लगे। तब आवास मित्र ने बताया कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, खाते में रकम आते ही उन्हें जानकारी दे दी जाएगी।
योजना के तहत स्वीकृत एक लाख 20 हजार रुपए में से पहली किस्त के 48 हजार खाते में ज्यों ही जमा हुए श्री सुखलाल जी ने अपने घर की नींव रख दी। तेजी से काम शुरू कर दिया। मिस्त्री के नहीं आने पर वह खुद ही ईंटें जोड़ने लगता था। परिवार के बाकि सदस्य भी मजदूरी करने लगे। लेंटर का काम शुरू होने से पहले दूसरी किस्त खाते में जमा हो गई। मकान में काम करते हुए भी श्री सुखलाल जी को यकीन नहीं हो रहा था कि वह अपने मकान में काम कर रहा है। जब मकान बनकर तैयार हुआ तो आखिरी किस्त मिली। इस दौरान मनरेगा के तहत मजदूरी के 15000 रुपए भी खाते में आए।
श्री सुखलाल जी का कहना है कि आज उसका सपना हकीकत में बदल गया। आवास मित्र और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका खुद का पक्का मकान बनकर तैयार है और वह अपने परिवार के साथ उसी मकान में खुशी-खुशी रह रहा है। इस खुशी का पूरा श्रेय वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी को देते हुए कहता है कि एक ने योजना बनाई तो दूसरे ने उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर न्याय किया।
श्री सुखलाल जी ने बताया की भिण्ड में ऐसे कितने ही परिवार हैं, जिन्हें योजना का लाभ मिला। केवल मकान ही नहीं बनाए बल्कि शौचालय का निर्माण भी कराया गया। इससे गरीब परिवारों को घर तो मिला ही शहर को खुले में शौच मुक्त भी किया गया। लोगों का कहना है कि आज पूरा शहर स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ चुका है। सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

कोविड-19 वैक्सीनेशन के जिले में पहले लाभार्थी बने सोनल

जिला कार्यालय भिण्ड (म.प्र.)
खुशियों की दास्तां
वैक्सीनेशन के पहले दिन कोरोना वायरस वैक्सीन
लगने से खुश है सोनल कुमार
कोविड-19 वैक्सीनेशन के जिले में पहले लाभार्थी बने सोनल
भिण्ड, 16 जनवरी 2021/भिण्ड जिले में करोना वायरस वैक्सीनेशन कार्य जिला अस्पताल भिण्ड में शुरू हुआ। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मी श्री सोनल कुमार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले लाभार्थी बने।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पहले दिन और प्रथम दस नागरिकों में वैक्सीन लगने पर श्री सोनल कुमार ने कहा कि में बहुत खुश हूं कि कारोना वायरस टीकारण के महाअभियान अंतर्गत भिण्ड जिले में कोराना वायरस की वैक्सीन मुझे पहले दिन लगी है। मैं जिला अस्पताल में कार्यरत हूं। कोरोना काल में भी मैनेंलगातार कार्य किया है। जब लोग घरो से बाहर निकलने में डर रहे थे तब हम फ्रन्टलाईन में कार्य कर रहे थे।

उन्होने कहा कि मुझे आजवैक्सीन लगी है 28 दिन बाद मुझे वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा। मुझे खुशी है कि वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हमसे हुई है। 
उन्होंने आम नागरिकों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, हाथों को सेनेटाईज करने और कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन करनेकी अपील भी की।उन्होंने  प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एएनएम संध्या भदौरिया ने जिले में कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका लगाने का अवसर मिलने से हैं प्रसन्न

 कार्यालय भिण्ड (म.प्र.)
खुशियों की दास्तां
एएनएम संध्या भदौरिया ने जिले में कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका लगाने का अवसर मिलने से हैं प्रसन्न
भिण्ड 16 जनवरी 2021/ जिला चिकित्सालय भिण्ड में एएनएम के पद पर पदस्थ संध्या भदौरिया विगत 5 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से तो हमें सेवा का अवसर रोज मिलता है किंतु देशव्यापी टीकाकरण के अवसर पर भिण्ड जिले में प्रथम टीका लगाने का जो अवसर उपलब्ध कराया गया है, इसके लिए शासन प्रशासन तथा चिकित्सालय का आजीवन आभारी रहूंगी।
संध्या भदौरिया ने बताया कि वैक्सीन टीकाकरण का मुझे विधिवत प्रशिक्षण दिया गया था। कोरोना काल में भी हमनें कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपनी सेवाएं निश्चित रूप से दी हैं। विशेष अवसर पर टीकाकरण के लिए मेरा चयन किया जाना मेरेतथा मेरे परिवार के लिए एक उपलब्धि है।

Sunday, January 3, 2021

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग से भैंसवाडगांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

फोटो: मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग से भैंसवाडगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास करती टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देेहरादून 03 जनवरी: रविवार को देहरादून के मालदेवता में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग से भैंसवाडगांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17.375 किलोमीटर लम्बा यह मोटर मार्ग रुपये 1121.72 लाख की लागत से बनेगा।
शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुॅची टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद ने कहा कि उनके द्वारा गोद लिये गये मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारा का विकास भी उनकी प्राथमिकता में है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिये जाने की बात पर सांसद शाह ने कहा कि वह हमेशा महिला कल्याण की पक्षधर रही हैं और उनके समग्र विकास के लिए तत्पर रहती हैं।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कहा कि सड़क का निर्माण कार्य 09 माह में पूर्ण कर लिया जाए ताकि पूर्व से ही स्वीकृत डामरीकरण के कार्य को प्रारम्भ किया जा सके और क्षेत्रवासियों को इस सड़क का लाभ मिले। विधायक जोशी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के बाद भैसवाणगांव, छमरोली जैसे कई अन्य गांवों को आवागमन में अत्यधिक लाभ होगा। उन्होनें मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में क्षेत्रवासियों को विस्तार से बताया और उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास को हमेशा प्राथमिकता पर रखा जाऐगा। इस अवसर पर विधायक जोशी ने रगड़गांव में टिन शेड़ निर्माण के लिए 06 लाख की धनराशि दिये जाने की घोषणा भी की। 
         इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, कैंट उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत, नारायण सिंह राणा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोज खरोला, घनश्याम नेगी, सुन्दर पयाल, राजपाल मेलवाल, बालम सिंह, धीरज थापा, समीर पुण्डीर, अरविन्द तोपवाल, ग्राम प्रधान नीलम कोटवाल, महावीर कोटवाल, इतवार सिंह रमोला, ग्राम प्रधान दिनेश सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह ने गढ़ी कैंट में शारीरिक इम्युनिटी को बढ़ाने हेतु इम्युनिटी बूस्टर किट के पैकेट वितरित किये।

देहरादून 03 जनवरी 2021: भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह ने गढ़ी कैंट के आम बाग़, निम्बूवाला  क्षेत्र में शारीरिक इम्युनिटी को बढ़ाने हेतु इम्युनिटी बूस्टर किट के पैकेट वितरित किये। देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए गढ़ी कैंट के विभिन्न कॉलोनियों के लगभग 100 परिवारो को काढ़े के पैकेट वितरित किये गए है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड आयुष विभाग के द्वारा निर्मित किट में एक काढ़े, अश्वगंधा वटी एवं संशमनी वटी है। जिसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। देवेंद्र पाल सिंह ने बताया अगले कुछ दिनों में उनके द्वारा गढ़ी कैंट की विभिन्न कॉलोनियों में इस कीट का वितरण किया जाएगा साथ ही लोगो को कोरोना वायरस को लेकर एक बार पुनः जागरूक किया जाएगा। 
इस दौरान जय सिंह, अनिल भंडारी, श्याम सुंदर चौहान, योगेश कुमार, देवाशीष गौर, संजय अग्रवाल, राजन मौजूद रहे।