Saturday, January 16, 2021

कोविड-19 वैक्सीनेशन के जिले में पहले लाभार्थी बने सोनल

जिला कार्यालय भिण्ड (म.प्र.)
खुशियों की दास्तां
वैक्सीनेशन के पहले दिन कोरोना वायरस वैक्सीन
लगने से खुश है सोनल कुमार
कोविड-19 वैक्सीनेशन के जिले में पहले लाभार्थी बने सोनल
भिण्ड, 16 जनवरी 2021/भिण्ड जिले में करोना वायरस वैक्सीनेशन कार्य जिला अस्पताल भिण्ड में शुरू हुआ। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मी श्री सोनल कुमार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले लाभार्थी बने।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पहले दिन और प्रथम दस नागरिकों में वैक्सीन लगने पर श्री सोनल कुमार ने कहा कि में बहुत खुश हूं कि कारोना वायरस टीकारण के महाअभियान अंतर्गत भिण्ड जिले में कोराना वायरस की वैक्सीन मुझे पहले दिन लगी है। मैं जिला अस्पताल में कार्यरत हूं। कोरोना काल में भी मैनेंलगातार कार्य किया है। जब लोग घरो से बाहर निकलने में डर रहे थे तब हम फ्रन्टलाईन में कार्य कर रहे थे।

उन्होने कहा कि मुझे आजवैक्सीन लगी है 28 दिन बाद मुझे वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा। मुझे खुशी है कि वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हमसे हुई है। 
उन्होंने आम नागरिकों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, हाथों को सेनेटाईज करने और कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन करनेकी अपील भी की।उन्होंने  प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment