जिला कार्यालय भिण्ड (म.प्र.)
(खुशियों की दांस्ता)
पी.एम. स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ
पाकर बेहद खुश है निर्मल चन्द्र
भिण्ड /प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ पाकर भिण्ड नगर के नलकूप गली अग्रवाल काॅलोनी अटेर रोड निवासी निर्मल चन्द्र जैन बेहद खुश है। निर्मल किराने की दुकान चलाते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन होने की वजह से उनका व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था। निर्मल की जमा पूंजी भी घर परिवार की आजीविका चलाने में खर्च हो गई। लॉकडाउन खुलने के बाद निर्मल अपने व्यवसाय को पुनः शुरू करना चाह रहे थे। लेकिन आर्थिक संकट की वजह से वे अपना धंधा शुरू नही कर पाए। तभी निर्मल को प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना की जानकारी लगी। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया। निर्मल को बिना किसी परेशानी के यूनियन बैंक शाखा भिण्ड से 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुआ। बैंक से मिले राशि से निर्मल ने पुनः अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। निर्मल ने बताया कि ऋण राशि की चार किस्तें भी जमा कर दी गई हैं।
निर्मल चन्द्र जैन का कहना है कि सरकार ने संकट की घड़ी में उनकी सुध लेकर जो आर्थिक सहयोग प्रदान किया है वह किसी बड़ी सौगात से कम नही है। श्री निर्मल चन्द्र ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय बंद होने पर सरकारी राशन से ही परिवार का गुजर बसर हुआ है। लॉकडाउन के बाद भी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देकर व्यवसाय पुनः प्रारंभ कराया। निर्मल चन्द्र ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments:
Post a Comment