देहरादून 03 जनवरी 2021: भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह ने गढ़ी कैंट के आम बाग़, निम्बूवाला क्षेत्र में शारीरिक इम्युनिटी को बढ़ाने हेतु इम्युनिटी बूस्टर किट के पैकेट वितरित किये। देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए गढ़ी कैंट के विभिन्न कॉलोनियों के लगभग 100 परिवारो को काढ़े के पैकेट वितरित किये गए है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड आयुष विभाग के द्वारा निर्मित किट में एक काढ़े, अश्वगंधा वटी एवं संशमनी वटी है। जिसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। देवेंद्र पाल सिंह ने बताया अगले कुछ दिनों में उनके द्वारा गढ़ी कैंट की विभिन्न कॉलोनियों में इस कीट का वितरण किया जाएगा साथ ही लोगो को कोरोना वायरस को लेकर एक बार पुनः जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान जय सिंह, अनिल भंडारी, श्याम सुंदर चौहान, योगेश कुमार, देवाशीष गौर, संजय अग्रवाल, राजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment