Sunday, October 4, 2020

संकट से बाहर निकालने में मददगार बनी,मामा जी की संबल योजना में प्राप्त हुई अनुग्रह सहायता राशि-भूरी बाई


 कहानी सच्ची हैं

संकट से बाहर निकालने में मददगार बनी,मामा जी की संबल योजना में प्राप्त हुई अनुग्रह सहायता राशि-भूरी बाई

भिण्ड 24 सितम्बर/ मध्य प्रदेश सरकार की संबल योजना गरीबो के लिए सुरक्षा कवच बन गई है। संबल योजना से हितलाभ प्राप्त करने वाले प्रदेश के लाखों गरीब परिवारो की जिंदगी में खुशहाली आई है।

भिंड जिले की गोहद ग्राम चन्दारा निवासी भूरी बाई को भी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि 2 लाख रुपए की सामान्य मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि का प्रमाण पत्र दिया गया है। भूरी बाई कहती है कि उनके पति स्व. रमेश सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। वे कहती है कि उनके पति किसानी करते थे। परिवार में वो ही कमाने वाले एक मात्र व्यक्ति थे। पति के चले जाने के बाद भूरी बाई पर मनो दुखो का पहाड़ सा टूट गया था।

भूरी बाई कहती है कि उनके पास 3बच्चे है उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता रहती थी कि पति के चले जाने के बाद अब इनकी परवरिश कैसे कर पाऊँगी उन्हें बच्चो के भविष्य की चिंता सताने लगी थी। परंतु भूरी बाई कहती है कि मामा जी ने मेरी सारी चिंता दूर कर दी है। आज मुझे संबल योजना में दो लाख रुपए की अनुग्रह सहायता दी गई है। इस सहायता राशि से में फिर से अपना कोई व्यवसाय चालू कर सकूँगी। अपने छोटे छोटे बच्चों की अच्छी तरह से परवरिश कर सकूँगी। भूरी बाई कहती है कि मामा जी शिवराज सिंह चौहान की संबल योजना आज संकट की घडी में मेरा सहारा बनी है। इनके लिए में मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

No comments:

Post a Comment