Sunday, October 4, 2020

मुन्नी देवी को मिली खुशियों की सौगात

 


अन्न उत्सव कार्यक्रम में पात्रता पर्ची मिलने पर

मुन्नी देवी को मिली खुशियों की सौगात

मुन्नी देवी को अब पात्रता पर्ची से मिलेगी खाद्यान्न सामग्री

भिण्ड 17 सितम्बर 2020/मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत “अन्न उत्सव” कार्यक्रम निराला रंग विहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम ग्राम अकलौनी निवासी श्रीमती मुन्नी देवी को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया एवं भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती संध्या राय के द्वारा पात्रता पर्ची मिली।

पात्रता पर्ची मिलने से हितग्राही मुन्नी देवी की सारी चिंताएं दूर हो गई। वे खुश होकर कहती है कि पहले उन्हें बाजार से मंहगे भाव में राशन खरीदना पड़ता था, जिससे उनकी आजीविका बड़ी कठिनाई पूर्वक चलती थी, लेकिन अब पात्रता पर्ची से उन्हें खाद्यान्न सामग्री कम दरों में मिलेगी। इस योजना का लाभ मिलने से वे बहुत खुश हैं मुन्नी देवी कहती है कि अब हम वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत अन्न किसी दूसरी जगह होने पर भी ले सकते हैं मुन्नी देवी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद दे रही है।

No comments:

Post a Comment