लाड़ली बालिकाओं को पोषण महोत्सव कार्यक्रम में मिले प्रमाण पत्र
भिण्ड 18 सितम्बर 2020/लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत एक-एक लाख रूपये का प्रमाण पत्र पाकर लाड़ली कन्याओं की माताएं बेहद प्रसन्न होकर कहती है कि म0प्र0 सरकार ने हमारी लाड़लियों के भविष्य को संवार दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें कही भटकना भी नहीं पड़ा हमें हमारे गांव में ही इस योजना का लाभ मिल गया । उन्होंने कहा कि म0प्र0 शासन का पोषण महोत्सव कार्यक्रम किसी उत्सव से कम नहीं है। महिला बाल विकास के द्वारा पोषण कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में किया। इस दौरान नई आबादी गली नं एक भिण्ड की लाड़ली आरोही जैन श्रीमती आरती जैन को एक लाख रूपये का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
योजनान्तर्गत बालिका के नाम से पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षो तक छह-छह हजार मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाएंगे अर्थात कुल राशि 30 हजार रूपये बालिका के नाम से जमा किये जाएंगे। बालिका के कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6000 रूपये तथ कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6000 रूपये का भुगतान बालिका को ई-पेमेंट के माध्यम से किया जायेगा । अंतिम भुगतान एक लाख रूपये बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा 12वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment