डी0डी0 कॉलेज में संकल्प के साथ स्नातक के छात्र/छात्राओं का विदाई
समारोह का आयोजन
समारोह का आयोजन
डी0डी0 कॉलेज के स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं का
विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्थान के
चैयरमैन जितेन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की
प्रस्तुतिदी गयी। कार्यक्रम में सम्मलित विद्वान षिक्षकविदों व
छात्र-छात्राओंनेएक-दूसरे से अपने अनुभव साज्ञा किये।
इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन ने कहा कि इन तीन वर्षो में
छात्र-छात्राओं ने न केवल कॉलेज के अनुषासन को बनाये रखा एवं विभिन्न
प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपना सर्वोच स्थान भी बनाये रखा जिससे
संस्थान के नाम के साथ राज्य के नाम को भी रोषनकिया है।
संस्थान के अकादमिक चैयरमैन डॉ0 वी0के0 त्यागी ने सर्वश्रेठ
छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया ।
विदाई समारोह के मिस्टर डी0डी0 आषीष काला, मिस डी0डी0 रेखा भण्डारी,
मिस्टर फेयरवेल विषाल ज्याला, मिस फेयरवेल रितिका असवाल, मिस्टर डांसर
आशुतोष, मिस डांसर नेहा कुमारी, मिस्टर मिलियन डॉलर स्माइल षिषान्त एवं
मिस मिलियन डॉलर स्माइल षिवानी रावत रही।
कार्यक्रम का समापन संस्थान की उपप्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना रमोला
ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये किया। साथ-साथ
सभी छात्र-छात्राओं ने यह भी संकल्प लिया कि वो 2018-19 पर्यावरण को
बचाने के लिये सभी छात्र दो-दो वृक्ष लगाकर गुरू दधिणा के रूप में देंगे।
विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्थान के
चैयरमैन जितेन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की
प्रस्तुतिदी गयी। कार्यक्रम में सम्मलित विद्वान षिक्षकविदों व
छात्र-छात्राओंनेएक-दूसरे से अपने अनुभव साज्ञा किये।
इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन ने कहा कि इन तीन वर्षो में
छात्र-छात्राओं ने न केवल कॉलेज के अनुषासन को बनाये रखा एवं विभिन्न
प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपना सर्वोच स्थान भी बनाये रखा जिससे
संस्थान के नाम के साथ राज्य के नाम को भी रोषनकिया है।
संस्थान के अकादमिक चैयरमैन डॉ0 वी0के0 त्यागी ने सर्वश्रेठ
छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया ।
विदाई समारोह के मिस्टर डी0डी0 आषीष काला, मिस डी0डी0 रेखा भण्डारी,
मिस्टर फेयरवेल विषाल ज्याला, मिस फेयरवेल रितिका असवाल, मिस्टर डांसर
आशुतोष, मिस डांसर नेहा कुमारी, मिस्टर मिलियन डॉलर स्माइल षिषान्त एवं
मिस मिलियन डॉलर स्माइल षिवानी रावत रही।
कार्यक्रम का समापन संस्थान की उपप्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना रमोला
ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये किया। साथ-साथ
सभी छात्र-छात्राओं ने यह भी संकल्प लिया कि वो 2018-19 पर्यावरण को
बचाने के लिये सभी छात्र दो-दो वृक्ष लगाकर गुरू दधिणा के रूप में देंगे।
No comments:
Post a Comment