प्रेम नगर पछवादून
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक एस पी खाली ने आज कई राजकीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया, सर्वप्रथम खाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवथला विकास नगर 7:30 बजे प्रातः पहुंचे तो उन्हें प्रसन्नता हुई की प्रधान अध्यापिका तथा 2 शिक्षक पूर्व में ही विद्यालय में उपस्थित थे,
प्रधानाचार्या संगीता जोशी के विद्यालय संचालन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के अन्य कार्यों का निरीक्षण भी संतोषजनक पाया ,शिक्षिका शारदा सैनी की अध्यापक डायरी का अवलोकन करते हुए उन्होंने उन्हें आदर्श शिक्षिका बताया तथा उनके कार्य की प्रशंसा की शारदा सैनी ने छात्रों के लिए पानी की टंकी व्यक्तिगत रूप से लगाई, जिसके लिए भी उन्होंने उनकी सराहना की ,
अपर निदेशक ने कक्षा में जाकर छात्र छात्राओं से विभिन्न विषय पर संवाद भी किया तथा छात्रों का उत्साह भी बढ़ाया ,
अन्य विद्यालयों के निरीक्षण में उन्होंने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग एवं निष्ठावान रहने की चेतावनी दी,
उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित वर्ग से काफी अपेक्षाएं हैं जनपद खरे उतरना शिक्षकों का कर्तव्य है,
No comments:
Post a Comment