Thursday, November 19, 2020

छवानी परिषद कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन द्वारा छवानी गढ़ी, डाकरा, टपकेश्वर क्षेत्र की जनता द्वारा आयी आपत्तियों की जन सुनवाई की


देहरादून दिनांक 18 नवंबर 2020:  छवानी परिषद देहरादून द्वारा नव निर्मित भवनों के कर निर्धारण की प्रक्रिया गतिमान है। जिनके लिए छवानी परिषद द्वारा भवनों का असेसमेंट करके भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया था साथ ही जनता को अपना पक्ष लिखित में रखने के लिए समय दिया गया था।  
बुधवार को छवानी परिषद कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी  तनु जैन द्वारा छवानी गढ़ी, डाकरा, टपकेश्वर क्षेत्र की जनता द्वारा आयी आपत्तियों की जन सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान सभी को अपना अपना पक्ष रखने के मौके दिया गया। छवानी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन ने भवन कर से संबंधित समस्याओं को धयनपूर्वक सुना तथा उक्त सम्बंध में यथाउचित कार्यवाही हेतु जनता को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा जो भी न्यायउचित होगा उसी के अनुसार ही भवन कर का निर्धारण किया जाएगा। उनके द्वारा राजस्व अधीक्षक को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।  
इस दौरान छवानी परिषद के राजस्व अनुभाग के अधीक्षक सहित स्थानीय जनता मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment