गौ शालाएं होंगी समूह के लिए वरदान साबित (सफलता की कहानी)
सीहोर |शासन द्वारा निर्मित गौशालायें संचालन का कार्य आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठनों को दिया गया है। स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा गौशालाओं को आमदनी का जरिया बना लिया है। इन गौशालाओं में पंच गव्य से निर्मित बहुत ही सुंदर आकर्षक दीपक, लक्ष्मी नारायण की मूर्ति, शुभ लाभ, लक्ष्मी चरण, शुभ लाभ, स्वास्तिक, आसन आदि सामग्री बनाई जा रही है। इस दीपावली पर एक गिफ्ट पैक तैयार किया गया है जिसमें पूजन सामग्री, हवन सामग्री, पंच गव्य से बने दीपक, लक्ष्मी गणेश मूर्ति, शुभ लाभ, स्वास्तिक, व गोबर के कंडे, जैसी कुल 26 सामग्री गिफ्ट पैक में रहेगी।
जिला परियोजना प्रबन्धक आजीविका मिशन द्वारा बताया गया कि प्रदेश में पहला मौका होगा ग्रामीण गरीब परिवारों के समूह की महिलाओं द्वारा दीपावली के त्यौहार में बेचने हेतु गिफ्ट पैक तैयार किया गया है। गिफ्ट पैक की कीमत बाजार में ₹399 में आजीविका रूरल मार्ट लुनिया चौराहा सीहोर और भोपाल व ऑनलाइन बुकिंग से प्राप्त की जा सकेगी। अभी तक 75 हजार के आर्डर मिल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment