देहरादून (वीएनसी) मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम प्रबंधकों के साथ गूगल मीट के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, आशा पैन्यूली द्वारा विद्यालयों को कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए गए । बैठक में श्री गुरु राम राय इन्टर कालेज सहसपुर के प्रधानाचार्य के कार्यों के साथ ही विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के शिक्षण कार्य की भी सराहना की । विद्यालय के बोर्ड के बेहतर परिणाम की भी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के विद्यालयों में रिक्त पदों का ब्यौरा माँगा गया ताकि जल्द ही विद्यालयों में रिक्त पदों कों नियुक्तियों द्वारा भरा जा सके और विद्यालयों में पठन - पाठन सुचारु रूप से चलता रहे । बैठक में डिस्पैच रजिस्टर, नियुक्ति से संबंधित समस्त दस्तावेज एवं समस्त अभिलेखों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए । साथ ही वेतन, शैलेश मटियानी पुरस्कार, इंस्पायर अवार्ड, छात्रवृति, एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं निर्देश दिए गए ।
No comments:
Post a Comment