Sunday, September 6, 2020

कोरोना काल में यू-ट्यूूब चैनल बनाकर छात्रों को पढ़ाने वाले सत्यभान सिंह को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार



 कहानी सच्ची है

भिण्ड /शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 1 के शिक्षक सत्यभान सिंह भदोरिया द्वारा शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई प्रयास किए गए हैं।

कोरोना संक्रमण काल में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई चलती रहे, इसके लिए यू-ट्यूब पर फिजिक्स मिनाटी चैनल बनाया। इसी के परिणाम स्वरूप उनका चयन राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है चंबल संभाग से वे एक मात्र ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

  कोरोना संक्रमण काल में स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं तब शिक्षक सत्यभान द्वारा य-ट्यूूब पर फिजिक्स मिनाटी चैनल बनाया। इससे भौतिक शास्त्र के कक्षा 9 से 12 वीं तक छात्र/छात्राऐं लाभान्वित हो रहे हैं ये यू-ट्यूब चैनल द्वारा सभी कॉंन्सेप्ट को सरल एवं सहज भाषा द्वारा समझाया जाता है।

सत्यभान सिंह दो साल पहले बिलाव के हाईस्कूल में पदस्थ रहने के दौरान पिछड़े एवं गरीब वर्ग के छात्राओं को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। शिक्षा में नवाचार करने के लिए राज्यपाल सत्यभान सिंह का सम्मान करेंगे।

No comments:

Post a Comment