कहानी सच्ची हैं
मुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध करवाई गई निः शुल्क परिवहन सुविधा से निर्विघ्न संपन्न हुई मेरी जेईई परीक्षा - आयुष मिश्रा
भिंड /प्रदेश सरकार द्वारा जेईई-नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और लाने के निःशुल्क परिवहन के फैसले से छात्रों में काफी उत्साह है।
कोरोना संक्रमण की वजह से बसों के नहीं चलने से छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की बड़ी समस्या को मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह जी द्वारा दूर किया गया हैं। भिण्ड जिले के रहने वाले आयुष मिश्रा पिता नंदकिशोर मिश्रा कहते हैं कि उनको जेईई की परीक्षा के लिए ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्र जाना था। ऐसे में बसों का नही चलना आयुष के लिए और उसके परिवार के लिए एक बहुत बड़ी समस्या थी।
आयुष कहते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में परीक्षा दे रहे मुझ जैसे हजारो छात्रों के हित में परीक्षा केंद्र तक जाने-आने के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाकर बड़ी राहत दी है।
आयुष कहते है। कि प्रदेश के मुखिया की वजह से ही आज मेरी जेईई की परीक्षा निर्विघ्नः संपन्न हुई है। आयुष ने छात्रों की परिवहन संबंधी परेशानी दूर करने के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशाशन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments:
Post a Comment