देहरादून। भारत में डेल टेक्नॉलॉजीज़ एवं एलियनवेयर ने एलियनवेयर एम15 आर3, डेल जी5 15 एसई, डेल जी5 15, एवं डेल जी3 15 के साथ पीसी गेमिंग के लिए लेटेस्ट उत्पाद प्रस्तुत किए। डेल ने 2017 में डेल जी सीरीज़ गेमिंग लैपटॉप प्रस्तुत किए थे। इसके बाद डेल जी सीरीज़ गेमिंग की लोकप्रियता कैज़्युअल से इंटरमीडियरी गेमर्स के बीच बढ़ती चली गई। अब डेल डिज़ाईन, गेम फंक्शनलिटी एवं परफॉर्मेंस के मिश्रण के साथ जी सीरीज़ पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि यूज़र्स गेम के लिए सदैव तैयार रह सकें। यह पोर्टफोलियो गेमिंग पीसी की शक्तिशाली गेमिंग श्रृंखला प्रस्तुत करता है, जो शौकिया एवं प्रोफेशनल गेमर्स, दोनों को आकर्षित करेगी।
राज कुमार ऋषि, वाईस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, कंज़्यूमर एवं स्मॉल बिज़नेस, डेल टेक्नॉलॉजीज़, इंडिया ने कहा, ‘‘हम लेटेस्ट एवं सबसे विस्तृत गेमिंग पोर्टफोलियो प्रस्तुत कर रहे हैं। गेम प्ले की दिलचस्पी बढ़ने के साथ आज गेमर्स टूल्स में विविधता चाहते हैं। यदि आप कंप्यूटर गेमिंग में नए हैं या फिर मोबाईल से कंप्यूटर गेमिंग में आ रहे हैं, तो डेल का जी सीरीज़ पोर्टफोलियो बेहतरीन समाधान है। इस नई श्रृंखला के साथ हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया व फीडबैक देखने के लिए उत्साहित हैं।’’
आनंद सुब्रमण्या, डायरेक्टर, प्रोडक्ट मार्केटिंग, कंज़्यूमर एवं स्मॉल बिज़नेस, डेल टेक्नॉलॉजीज़, इंडिया ने कहा, ‘‘कंप्यूटर गेमिंग पर हमारा फोकस काफी गहन है एवं सही पोर्टफोलियो व गेमर्स के साथ इंगेज़मेंट हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। गेम प्ले के लिए गहन ग्राफिक्स, डिज़ाईन, इनोवेटिव विशेषताएं एवं पोर्टेबिलिटी आज के गेमर्स की विभिन्न तरह की अपेक्षाएं हैं और इस नए पोर्टफोलियो में इन सभी अपेक्षाओं को पूरा किया गया है। कंप्यूटर गेमिंग में सबसे बड़ा समूह युवा हैं, जिनके लिए हमने डेल फ्यूचरिस्ट तैयार किया है। यह कॉलेज जाने वाले उन युवाओं के लिए एक यूथ प्रोग्राम है, जो गेमिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।’’
नया एलियनवेयर एम15 आर3 सबसे पतला, हल्का व सबसे शक्तिशाली 39.6 सेमी. एलियनवेयर लैपटॉप है और यह महत्वाकांक्षी, प्रतिस्पर्धी व क्रॉस-प्लेटफॉर्म गेमर्स को अतुलनीय परफॉर्मेंस एवं गेमिंग का शानदार अनुभव देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। एडवांस्ड टोबी एक्सपीरियंस के साथ यह दुनिया का सबसे एडवांस्ड कंज़्यूमर आई ट्रैकर प्रदान करेगा, जो टोबी रिफ्लेक्स एवं स्पॉटलाईट के साथ प्रतिस्पर्धी गेमिंग के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह अतुलनीय परफॉर्मेंस के लिए नई वेपर चैंबर कूलिंग के साथ एडवांस्ड एलियनवेयर क्रायो टेक थर्मल टेक्नॉलॉजी द्वारा पॉवर्ड है।
डेल जी5 15 एसई पहली बार सीईएस 2020 में प्रस्तुत किया गया था। यह डेल के जी सीरीज़ पोर्टफोलियो में लेटेस्ट है। यह एएए एडवांटेज प्रदान करता है। यह डेल का पहला जी सीरीज़ लैपटॉप है, जिसमें डेस्कटॉप ग्रेड परफॉर्मेंस के लिए नए एएमडी रेडियॉन आरएक्स 5600एम जीपीयू के साथ एएमडी रायज़न 4000 एच-सीरीज़ मोबाईल प्रोसेसर (8 कोर तक, 16 थ्रेड) पेयर्ड है। ये चिप एएमडी की स्मार्टशिफ्ट टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर जरूरत के अनुरूप रायज़न प्रोसेसर और रेडियॉन जीपीयू के बीच चुस्ती से पॉवर को शिफ्ट कर देती हैं। थिन एवं स्लीक जी5 15 एसई में आधुनिक ‘स्टेल्थ फाईटर’ लुक है, जो रंगबिरंगे एक्सेंट्स के साथ प्रीमियम सुपरनोवा सिल्वर फिनिश में रैप्ड है। 39.6 सेमी. के एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले पैनल के साथ नए जी5 15 एसई में डब्लूएएसडी के साथ कस्टमाईज़ेबल रेड बैकलिट कीबोर्ड तथा गेमर्स को सर्वश्रेष्ठ गेमिंग प्रदान करने के लिए 51वॉटअवर की बैटरी है। डेल जी5 एसई मेनस्ट्रीम गेमिंग प्रेमियों को गेमिंग की बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
No comments:
Post a Comment