Tuesday, July 28, 2020

हरियाणा के पशु पालन एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हिसार जिले के नंगथला गांव में रणबीर नामक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही दुध डेयरी में गत दिनों पचास से अधिक पशुओं की मौत पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है।

चंडीगढ़,  - हरियाणा के पशु पालन एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हिसार जिले के नंगथला गांव में रणबीर नामक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही दुध डेयरी में गत दिनों पचास से अधिक पशुओं की मौत पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री  मनोहर लाल को उन्होंने स्वयं आज चंडीगढ़ में मुलाकात करके वस्तुस्थिति से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने 15 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है ।
श्री दलाल ने आज यहां इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि ज्यों ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ विभाग के डॉक्टरों की टीम को भेजा।
 उन्होंने कहा कि टीम ने मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम किया जिसमें गलघोटू जैसी बीमारी की शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पशुओं में एच एस- एफ डब्लयू डी की वैक्सीन लगाने के दौर पूरे किए जा चुके हंै । इस कारण लगभग पिछले 2 वर्षों से गलघोटू जैसी बीमारी का कोई मामला प्रकाश में नही आया है ।

No comments:

Post a Comment