देहरादून (वीएनसी)मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है।
देश की आजादी से पहले एवं आजादी के बाद उत्तराखंड के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। इस युद्ध में वीर भूमि उत्तराखंड के 37 जवानों को वीरता पदक भी मिले। आज कारगिल विजय दिवस है। हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध के समय अदम्य साहस एवं वीरता दिखाते हुए पाकिस्तानी फौज की खदेड़ दिया था। इस दौरान हमारे कई सैनिक मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद भी हो गए थे।
आज कारगिल युद्ध मे अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीद देवेंद्र सिंह रावत , शहीद शिवचरण प्रसाद व शहीद मेख बहादुर गुरुंग के घर जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक गणेश जोशी ने वीर नारियों को सम्मानित किया तथा उनका हालचाल पूछा। इस दौरान भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह, विष्णु प्रसाद, मेघा भट्ट, मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment