देहरादून-राष्ट्रीय स्ववंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से आज हल्द्वानी कार्यलय से लिए पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र के लिए राशन किट, त्रिपाल, इमरजेंसी लाइट, गैस चूल्हा सहित जरूरत की सामग्री को वितरण के लिए भेजा गया है।
आरएसएस के प्रांत सह प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि संघ हमेशा आपदा विपदा में त्वरित राहत बचाव के लिए कार्य करता हैं। देहरादून और हल्द्वानी कार्यालय से आपदा में तबाह परिवारों के लिए मुनस्यारी क्षेत्र में रहने, खाने सहित अन्य रोजमर्रा की ध्यान में रखकर सामान को भेजा गया है। आगे भी भेजा जाएगा।
भेजे गए आपदा राहत सामाग्री में : त्रिपाल 250,कम्बल 200,चटाई 200,इमरजेंसी, लाइट 50,बर्तन सेट 25,सिलेंडर चूल्हा, 25(5 केजी) राशन किट 250 शामिल है।
No comments:
Post a Comment