Thursday, July 16, 2020

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन ने 19वाँ वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन ने 19वाँ वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया

हरिद्वार। एशिया में ब्यूटी एवं वैलनेस ट्रेनिंग में लीडर, वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर आयोजित पहली तरह के एवं एक अद्वितीय ऑन-लाईन समारोह के साथ आज अपना 19 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस वर्चुअल समारोह में 300 से ज्यादा विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसकी अध्यक्षता वीएलसीसी ग्रुप की को-चेयरपर्सन एवं संस्थापक, वंदना लूथरा ने की। प्रतिष्ठित टीवी जर्नलिस्ट एवं इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ, श्री रजत शर्मा तथा मशहूर अभिनेता, योगा एवं फिटनेस आईकन, मिस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ने उन सफल एलुमनी विद्यार्थियों को आमंत्रित करके सम्मानित भी किया, जिन्होंने उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई। दीक्षांत समारोह में मिस वंदना लूथरा, को-चेयरपर्सन एवं फाउंडर, वीएलसीसी ने कहा, ‘‘मैं सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन परिणामों के लिए बधाई देती हूँ। कौशल विकास एवं शिक्षा द्वारा भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता एवं इनोवेशन को मजबूत करना हमारे भविष्य की कुंजी है। 2001 में हमारी शुरुआत से वीएलसीसी इंस्टीट्यूट देश के 65 शहरों में अपने 96 कैंपस के साथ भारत में सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह सौभाग्य की बात है कि आज जो विद्यार्थी यहां से ग्रेजुएट हो रहे हैं, वो एक सकारात्मक एवं पहले के मुकाबले ज्यादा उत्साहजनक वातावरण में अपना करियर शुरू करेंगे तथा उन्हें भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉन्च की गई विभिन्न योजनाओं का सहयोग मिलेगा। स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी अनेक योजनाएं भारत सरकार ने कुशल मानव बल के निर्माण के लिए प्रारंभ की हैं।’’
मौजूदा महामारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘महामारी समाप्त होने के बाद ब्यूटी एवं वैलनेस के क्षेत्र में अपार अवसर होंगे। हमारी सेवाएं व प्रस्तुतियां आज और ज्यादा उपयोगी हो गई हैं क्योंकि ग्राहक ब्यूटी एवं वैलनेस के लिए प्रिवेंटिव समाधान तलाशेंगे तथा 360 डिग्री परिवर्तन चाहेंगे।’’ दीक्षांत समारोह में श्री रजत शर्मा, चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ, इंडिया टीवी ने कहा, ‘‘महामारी ने अनेक चुनौतियां प्रस्तुत की हैं और सभी भारतीय इस स्थिति का सामना करते हुए छोटी छोटी खुशियों में संतुष्ट हैं। मैं ग्रेजुएट होने वाले सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि जब आपको लगे कि आपको सफलता मिल चुकी है, तब से ही आप समाज को अपना योगदान देते हुए सुविधाओं से वंचित लोगों को अध्ययन में मदद करें, ताकि एक दिन वो भी आत्मनिर्भर बन सकें।’’वर्चुअल दीक्षांत समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अभिनेत्री, उद्यमी एवं योगा व फिटनेस आईकन, मिस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने उनसे आग्रह किया, ‘‘ज्यादा से ज्यादा लोगों को संपूर्ण वैलनेस का महत्व समझाईये। इससे अच्छा काम और कोई नहीं हो सकता। अपने अनुभव से मैं कह सकती हूँ कि यह बहुत फायदेमंद है। तो जाईये और अपनी पहचान बनाईये।

No comments:

Post a Comment