Saturday, July 18, 2020

गरमपानी में दो करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनेगी पाकिॅग

गरमपानी में दो करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनेगी पाकिॅग

विधायक संजीव  आर्य  ने कहा, अब जाम से मिलेगीमुक्ति 
नैनीताल । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के मुताबिक अब हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर गरमपानी में कार पाकिॅग निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । दो करोड़ 75 लाख रुपये पाकिॅग के लिए स्वीकृत हो गए हैं ।
नैनीताल कै विधायक संजीव आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत ने 2019 में पाकिॅग निर्माण की घोषणा की थी। बताया कि दो करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पाकिॅग में एक समय में 100 वाहन खड़े हो सकते हैं । इसके साथ ही 25 कामिॅशियल शाॅप का भी निर्माण किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि पाकिॅग निर्माण को जमीन पहले ही हस्तांतरित हो गई है। इसी माह टेंडर भी  हो जाएंगे। विधायक श्री  आर्य  ने कहा कि पाकिॅग बनने के बाद जहां गरमपानी-खैरना से बेतालघाट ब्लाक के दजॅनों गांवों के लोगों को पाकिॅग की सुविधा मिलेगी,  वही व्यापारियों को जाम से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment