Saturday, July 18, 2020

देहरादून: सीबीएसई दसवीं में आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का जलवा बरकरार



देहरादून: सीबीएसई दसवीं में आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का जलवा बरकरार

देहरादून में आकाश इंस्टीट्यूट के 29 विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक अर्जित किए
प्रतिभा मिश्रा को 99 प्रतिशत अंक मिले
देहरादून।देहरादून के आकाश इंस्टीट्यूट के उनतीस प्रतिभाशााली विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाओं में परिणामों में 90 प्रतिशात से ज्यादा अंक प्राप्त कर इंस्टीट्यूट एवं शहर को गौरवान्वित किया है।सूची में अग्रणी प्रतिभा मिश्रा को 495ध्500 के साथ 99 प्रतिशत मिले हैं।
उनके बाद प्रियांशु महार और सृष्टि शुक्ला हैं, दोनों ने 98.8 प्रतिशत हासिल किए हैं।
पिछले हफ्ते, आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र मनवी चौहान ने आईसीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा में 98 प्रतिशत हासिल किए हैं। इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आकाश चौधरी, डायरेक्टर एवं सीईओ, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने कहा, ‘‘हमे ंगर्व है कि देहरादून में हमारे विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। यह उनकी कड़ी मेहनत, माता-पिता के सपोर्ट एवं आकाश की गुणवत्तायुक्त टीचिंग, मेंटरिंग एवं मार्गदर्शन का नतीजा है।  परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को अनेक बधाईयां। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।’’ आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य विद्यार्थियों को एकेडेमिक सफलता हासिल करने में मदद करना है। यहां पर एक नेशनल एकेडेमिकटीम के नेतृत्व में पाठ्यक्रम एवं कंटेंटडेवलप में टतथा फैकल्टी ट्रेनिंग एवं मे ंटरिंग के लिए केंद्रीकृत इनहाउस प्रक्रिया है। पिछले सालो ंमे ंआकाश इंस्टीट्यूट ने विभिन्न मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओ ंतथा एनटीएसई, केवीपीवाई एवं ओलम्पियाड्स जैसी परीक्षाओं में निरंतर रिकॉर्डस्तर पर सफलता हासिल की है।

No comments:

Post a Comment