This Blog Is About :-Political,Health,Education,Religion,News And Current Affairs,Social Developments,Trade Fairs And India's Festivals,Rural Developments.. News About Handicrafts,Agriculture,Youth,Articles And poetries...And about culture
Tuesday, July 14, 2020
वृक्षारोपण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाय’’: जिलाधिकारी
देहरादून (वीएनसी) ‘‘वृक्षारोपण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाय’’: जिलाधिकारी
यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय में वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने जनपद में खण्ड विकास अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों की आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के दौरान किये जाने वाले व्यापक वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि वृक्षारोपण अभियान की सभी तैयारियों एक दिन पूर्व तक जरूर पूरी कर लें। कहा कि एक दिन पूर्व तक सभी चयनित क्षेत्रों में डिमाण्ड अनुसार पौध पंहुच जाये। जन प्रतिनिधियों द्वारा जिन स्थलों पर वृक्षारोपण किया जाना है उन लोकेशन तक आसान पंहुच के साथ-साथ पौधारोपण की नियमित रिपोर्टिंग और टाईमिंग के अनुसार वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न कराया जाय।
‘‘टारगेट से भी अधिक पौधारोपण का करें प्रयास’’
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 2.75 लाख पौधरोपण का लक्ष्य तो हर हाल मं अचीव करें बल्कि लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण का प्रयास करें। कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जिस तरह वृक्षारोण को लेकर लोगों की उत्सुकता देखी जा रही है उसको देखते हुए टारगेट से अधिक पौधे रोपे जाने में भी कठिनाई नही होंनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि न केवल वृक्षारोपण अभियान के लक्ष्य से बढकर पौधे रोपे जाने हैं बल्कि पौधों को निर्धारित टाइमिंग और रोपे जाने के पश्चात उसकी सुरक्षा व सर्वाइवल का भी विशेष ध्यान रखा जाय। कहा कि रोपे जाने वाले पौधों की सभी विकासखण्डों से सही और नियमित रिपोर्टिंग करना भी सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर कनैक्टिविटी इत्यादि व्यवस्थाओं को समय रहते जांचा जाय ताकि सही और नियमित रिपोर्टिंग में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वृक्षारोपण को बेहतर तरीके से सम्पादित करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर जरूरत के अनुसार विभिन्न विभागों से कार्मिकों की तैनाती कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरेला वृक्षारोपण अभियान की रिपोर्टिंग और तैयारियों का जायजा लेने के लिए कल ट्रायल किया जायेगा, जिसमंे वृक्षारोपण की तैयारियों और रिपोर्टिंग को और बेहतर करने में मदद मिलेगी और इस दौरान सभी अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment