केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री छात्रों को उनके मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मनो-सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए, आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आने वाले एक पहल, मनोदर्पण की शुरूआत करेंगे
नई दिल्ली, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' कल यानी 21 जुलाई, 2020 को सुबह 11 बजे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल, मनोदर्पण का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, श्री संजय धोत्रे भी उपस्थित होंगे। सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, श्री अमित खरे; सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता, श्रीमती अनीता करवाल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
Dear Parents, Teachers, and Students!
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 20, 2020
Now the results are out, and admissions have started, children would be having psychosocial issues, especially during these unprecedented times of #COVID19. To address such concerns, I am launching #MANODARPAN tomorrow at 11 AM. pic.twitter.com/c53axW8V3G
छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक कल्याण के लिए कल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से मैं सुबह 11 बजे #MANODARPAN पहल को लॉन्च कर रहा हूँ।
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 20, 2020
यह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक स्थायी मनोसामाजिक सहायता प्रणाली के रूप में कार्य करेगा। pic.twitter.com/0Kbf62Xfi8
ट्वीट के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए, श्री पोखरियाल ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अकादमिक स्तर पर शिक्षा की निरंतरता और छात्रों की मानसिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को महसूस किया है। उन्होंने आगे बताया कि मंत्रालय द्वारा इसलिए मनोदर्पण नामक एक पहल की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है, जो कि कोविड-19 के दौरान और उसके बाद, छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मनो-सामाजिक सहायता प्रदान करने वाली गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करती है।
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12.05.2020 को आत्मनिर्भर अभियान की शुरूआत की गई है, जो कि भारत की अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के प्रकोप के बाद पुनर्जीवित करने के लिए प्रोत्साहन पैकेज है। शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक सुधार लाने, मानव पूंजी को मजबूती प्रदान करने और उत्पादकता को बढ़ावा देने के एक भाग के रूप में, 'मनोदर्पण' पहल को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत शामिल किया गया है।
श्री पोखरियाल ने पूरे देश के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से स्वस्थ जीवनशैली को बनाए रखने के लिए और तनावमुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए इस पहल के साथ जुड़ने की अपील की है।
लाइव देखने के लिए यहां पर क्लिक करें:http://webcast.gov.in/mhrd
No comments:
Post a Comment