Tuesday, July 14, 2020

सुशील सर सिखाएंगे लेखन कला

जैसा कि सर्व स्वीकृति और सर्व विदित है , आयोग (संघ/राज्य) के अधीन निष्पादित होने वाली समस्त परीक्षा में उत्तर लेखन की प्रबल उपादेयता है,, साथ ही एक सत्य ,जो विशेष कर हिंदी माध्यम के साथ जुड़ा हुआ है कि अभ्यर्थी सबसे कम काम लेखन पर करते है ,, ऐसे में सुशील सर ने हिंदी माध्यम अभ्यर्थियों के  लेखन अभ्यास से जुड़ी समस्या के समधान हेतु एक चाय से भी कम कीमत (सिर्फ तकनिकी खर्च)पर अहर्निश लेखन संवृद्घि कार्यक्रम की घोषणा की है, जैसा कि आप सब जानते है सुशील सर स्वयं में ही लेखन विधा के हस्ताक्षर है इसलिए उन अभ्यर्थियों के लिए स्वर्णिम अवसर है जिन्हें लेखन को लेकर समस्या है।

No comments:

Post a Comment