Tuesday, July 14, 2020

पंडित नैन सिंह रावत के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

पंडित नैन सिंह रावत के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
स्थान - देहरादून 
रिपोर्ट - डॉ दुर्गा प्रसाद एवं डॉ पंकज उप्रेती
 उत्तराखण्ड के गौरव पंडित नैन सिंह रावत जी के स्मरण में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा अपने सरकारी आवास सुभाष रोड़ देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पंडित नैन सिंह रावत को याद करते हुए कहा कि मैं बचपन में उनके बारे में पढ़ा करता था कि किस तरह से उन्होंने पिथौरागढ़ से काठमाण्डू, काठमाण्डू से लासा तक की पद यात्रा की थी। वे तीन इंच की रस्सी बांधकर पग नापते थे और दो हजार पग का एक मील नापते थे। उन्होंने कहा कि पंडित नैन सिंह रावत आज हमारे देश के लिए एक धरोहर है।
 साथ ही यह बहुत दुःख की बात है कि नई पीढ़ी इनके योगदान से अनभिज्ञ है , इसलिए इनके योगदान को जन जन तक प्रसारित करने कि कोशिश करनी होगी,जिस हेतु पर्यटन मंत्री जी ने पंडित नैन सिंह रावत जी कि साहस गाथा बॉलीवुड तक पहुचायेंगे , ताकि लोग इनके योगदान से परिचित हो सकें।

पंडित नैन सिंह रावत को विश्व मानचित्र पर तिब्बत को पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार ने उनके जन्म के 139 साल बाद 27 जून 2004 को डाक टिकट जारी कर सम्मानित किया और उनकी 187वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर सम्मानित किया जा चुका है किंतु इनकी 
7वीं पीढ़ी वर्तमान में बेहद दयनीय स्थिति में है। 

पंडित जी की पीढ़ी के कविन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री कुन्दर सिंह ग्राम व पोस्ट मदकोट विकास खण्ड मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ के द्वारा बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड मदकोट विकास खण्ड मुनस्यारी से 95 हजार का लोन लिया गया था। परिवार की माली स्थिति ठीक न होने के कारण वे लोन की धनराशि बैंक को अदा नहीं कर पाये।

श्री सतपाल महाराज ने इस विषय की जानकारी को संज्ञान में लेते हुए अपनी संस्था मानव सेवा उत्थान समिति के द्वारा बैंक को उनके कर्ज की अदायगी के लिए पंडित नैन सिंह रावत की परपौत्र वधु कमला रावत को चैक भेंट किया। इससे परिवार को बड़ी राहत मिली है। 

श्री सतपाल महाराज ने बताया कि कमला रावत को संविदा पर नौकरी दी गयी है उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करूंगा की वे कमला रावत को स्थायी नौकरी दें। 
कार्यक्रम में श्री सतपाल महाराज व उनकी पत्नी अमृता रावत, ब्रिगेडियर विनोद पसबोला, रिटार्यड कमिश्नर एस0एस0 पांगती, प्रकाश थपलियाल, पंडित नैन सिंह रावत जी की परपौत्र वधु कमला रावत, अभिमन्यू कुमार, दिगम्बर नेगी, राजेन्द्र पंत, डा. कुंवर सिंह धर्मसत्तू, निशीथ सकलानी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment