स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर कर तैनाती की जाएगी
गोविन्द रावत
अल्मोड़ा :- प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को सल्ट विघानसभा पहुँच ।मंत्री अरविन्द पाण्डे के सल्ट विघानसभा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने मरचूला के रिसोर्ट में मंत्री अरविन्द्र पाण्डे का फूल मालाओं से स्वागत किया ।उन्होंने जीआईसी झड़गांव, देवायल, मौलेखाल में पौधे लगाये । मंत्री अरविन्द पाण्डे ने कहा शिक्षा विभाग का अनगिनत पेड़ लगाने का लक्ष्य है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। शिक्षामंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां विषय वार अध्यापकों की तैनाती की जाएगी ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे l
विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने बताया कि हरेला पर्व पर सल्ट क्षेत्र में 7000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। क्षेत्रीय
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना कि तारीफ करते हुए कहा की वे इस क्षेत्र और राज्य के लिए एक बैंक बैलेंस की तरह हैं। जिनके प्रयासों के कारण सल्ट विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। वहीं साथ मे आये द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को भी खेलों के साथ सामाजिक जीवन का भी चैम्पियन बताया।
इसके अलावा मौलेखाल में पंचायत भवन, सुलभ शौचालय, बाजार में पक्की नालियां, स्ट्रीट लाइट, मरचूला-डोटियाल मोटर मार्ग की मरम्मत करने की मांग भी की। इस मौके पर मंत्री अरविंद पांडेय के वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सल्ट विधायक सुरेन्द्र जीना, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी,जिला शिक्षा अधिकारी एच बी चंद,उपजिलाधिकारी रानीखेत अभय प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, नायब तहसीलदार सल्ट कुलदीप पाण्डे , एस ओ सल्ट घीरेन्द्र पंत , प्रधानाचार्य राइका मानिला नवीन सोराड़ी, प्रधानाचार्य संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला डॉ सतीश भट्ट, ध्यान सिंह भाकुनी, हरीश लखचौरा, आनंद भट्ट, लक्ष्मी दत्त भट्ट, गोविन्द जीना , ब्लाक प्रमुख रामनगर रेखा रावत , सांसद प्रतिनिघि इन्दर रावत , हरी राम , मंडल अध्यक्ष सल्ट विक्रम विष्ट, मानिला मण्डल अघ्यक्ष देवी दत्त शर्मा ,सदस्य जिला पंचायत मंजू देवी, रोहित मेहरा ,रवि खन्तवाल ,दीपक शर्मा , सन्तोष कुमार ,सूरज रावत , दिनेश रावत ,महेश भारद्वाज, बीरेन्द्र रावत ,श्याम खर्कवाल, आनन्द भटट , मनोज नेगी, रमेश लखचौरा, जिला मंत्री राधा धौलाखंडी, भगवती तिवारी,देवी दत्त, महेंद्र सिंह बोरा, शिवानी चौधरी,राजेन्द्र प्रसाद,महेश रावत आदि मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment