Tuesday, July 14, 2020

विधायक गणेश जोशी द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया।

मसूरी में 560 जरूरतमंद लोगां को राशन तथा दैनिक आवश्यकताओं की चीजें उपलब्ध कराते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून (हरिशंकर सैनी ): मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा ‘‘हंस फाउंडेशन’’ की संस्थापक पूज्य माता श्री मंगला जी व भोले जी महाराज के सहयोग से मसूरी के छोटे दुकानदारों व दुकान में कार्यरत कर्मचारियों, रिक्शा चालकों, भुटटेवालों, पटरी व्यापारियों व अन्य जरूरतमंदों को 560 किट राशन वितरित किए।
मसूरी पिक्चर पैलेस चैक पार्किग में विधायक गणेश जोशी द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी पर्यटक को पर आधारित है वह कोरोना काल में पर्यटक मसूरी में नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में मसूरी के बड़े से लेकर छोटे व्यापारी काफी परेशान हैं व सभी आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो रखी है। जिस दिन से हम इस दुर्भाग्यपूण समय में आए हैं तभी से मेरा प्रयास रहा है कि अपने क्षेत्र के हर जरूरतमंद को क्षमताभर मदद पहुंचा कर इंसानियत और भाईचारे को कायम रखूं। मसूरी में गरीब और जरूरतमदों को लॉक डाउन के पहले दिन से ही राशन व अन्य सामान देकर मदद की जा रही हैं ।
इस मौके पर उन्होंने हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी और भोले जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा उनकी विधानसभा के लिए 1500 राशन किट दी गई । वही मसूरी की स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए एक एम्बुलेंस दी गई और ज्लद एक शव वाहन दिया जायेगा । उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार भाजपा की सरकार और उसके नेताओं पर तथ्यहीन बयानबाजी की जा रही है जबकि उनके द्वारा कोरोना काल में जनता कि किसी प्रकार की मदद नहीं की गई ऐसे में जनता आने वाले समय पर उनको सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत लगातार प्रदेष के विकास के साथ कोरोना काल में वापस लौटे प्रवासियों को रारेजगार से जोडने को लेकर कई योजनाओं के तहत काम कर रहे है।  
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष गंभीर पवार, अमित भट्ट, कुशाल राणा, रमेश खंडूरी, छावनी परिषद उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, चंद्रकला सयाना, पुष्पा पडियार, नमिता कुमाई, अभिलाष राणा, अनिल सिंह, सुमित भंडारी, सपना शर्मा, अजय सोदियाल, सचिन कुमार, मनोज ढिगिया, मनोज कुमार, कुनाल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment