Tuesday, July 14, 2020

प्रधानाध्यापिका ने शिक्षा के मंदिर में कि साफ-सफाई व वृक्षारोपण

प्रधानाध्यापिका ने शिक्षा के मंदिर में कि साफ-सफाई व  वृक्षारोपण.

देहरादून (वीएनसी)  को  राजधानी के  पछवा दून स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर .ढाल वाला, सहसपुर ब्लॉक   स्कूल की  प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा रानी ने हरेला पर्व के तहत अपने  विद्यालय परिसर में साफ-सफााई कर वृक्षारोपण किया ।
वही जिसमें  इस दौरान  कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लाॅकडाउन के कारण पीछले महीनो से बंद पड़े स्कूल को  प्रधानाध्यापिका ने खोला और  सबसे पहले स्कूल की हालत  देखकर  प्रधानाध्यापक  ने  पहले  अपने विद्यालय की सारी साफ-.सफाई करी गई। वही जिसमें यह कार्या श्रीमती पुष्पा रानी ने अकेले ही अपने आप अपने शिक्षा के मंदिर को स्वच्छ किया । एवं स्कूल में लगे फूलों के पौधों को सुधार किया। और साथ ही जो गिरे पड़े  पेड़-पौधे थे। उन्हें ठीक किया एवं उन में पानी दिया। साथ ही गमलों में जो सूखे पत्ते व घास फूस आदि थी गमलो की  साफ सफाई  अच्छी तरह से की गई । तथा  क्लासों में भी जगह.-जगह  जाले एवं धूल मिट्टी  तथा पेड़ों की सूखी पत्तियां पड़े हुए थे। उन्हें सब को साफ किया उसके बाद प्रधानाध्यापक ने स्कूल ’शिक्षा के मंदिर’ को स्वच्छ  कर  इसी के साथ औषधि के पौधे स्कूल परिसर में  लगाए । वही जिसमें  इस दौरान आंवला, नीम, जामुन, अमरूद,  हरसिंगार एवं नींबू  के वृक्षारोपण किया । इस दौरान प्रधानाध्यापक के साथ भोजन माता भी उपस्थित थी । वही इसके बाद  खंड शिक्षा अधिकारी, सहसपुर ब्लॉक देहरादून के आदेश के अनुसार प्रधानाध्यापक श्रीमती पुष्पा रानी ने स्कूल की कुछ  जरूरी डाक और पत्र व्यवहार एवं मध्यान भोजन का हिसाब किताब आदि काम किया। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को होमवर्क भी बांटा इस दौरान श्रीमती पुष्पा रानी ने बताया की हरेला पर्व के तहत यह वृक्षारोपण किया गया। और उन्होंने बताया कि जो वृक्ष लगाए हैं वह अपने स्वयं के खर्चे पर वृक्ष लगाए हैं। क्योंकि मुझे वृक्ष लगाने का बहुत शौक है एवं पर्यावरण मित्र के रुप में  इस तरह का कार्य करने में बहुत रुचि होती है  ।

No comments:

Post a Comment