Wednesday, July 22, 2020

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा “मानसून फेस्ट” की शुरुआत

    

देहरादून। मूल्यवर्धित सेवाओं के जरिए निरंतर अनूठे ग्राहक अनुभव मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के भाग के रूप में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपने मौसमी ‘मानसून फेस्ट’ अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की। इस सेवा पेशकश में 20 बिन्दुओं पर वाहन के स्वास्थ्य की व्यापक जांच, सामान्य मरम्मत कॉम्बो पार्ट्स पर ऑफर शामिल है। यह पेशकश 15 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक चुनिंदा उत्तरी भारतीय राज्यों में उपलब्ध हैं।
यह अभियान आकर्षक पैकेज के कई मेल और पेशकशें मुहैया कराता है..इनमें शामिल हैं-
20 बिन्दुओं पर मानसून व्हेकिल हेल्थ चेकअप फ्री, गाड़ियों के बेड़े और पर्सनल ग्राहकों के लिए आकर्षक पेशकशें, पहले समय तय करके रख-रखाव, तेल बदलने, ड्राई वाश और सैनिटाइजेशन जैसे काम दरवाजे पर, 99.99 प्रतिशत ऐक्टिव बैक्टीरिया को खत्म करने वाली टोयोटा एंटी बैक्टीरियल फ्यूमिगेशन सेवा बैक्टाक्लेंज से कार केबिन को डीटॉक्स करने की विशेष कीमत, स्माइल्स फ्लेक्सी के साथ ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाजनक ईएमआई विकल्पों के अनुसार लचीला वार्षिक मेनटेनेंस कांट्रैक्ट।

मौसमी पेशकश पर टिप्पणी करते हुए टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विसेज श्री नवीन सोनी ने कहा, “सभी टचप्वाइंट पर बेजोड़ अनुभव मुहैया कराने के हमारे अनुभव ने हमें अपनी सभी कार्रवाइयों को नया और ऊर्जायुक्त करने के लिए प्रेरित व मार्गदर्शन किया है। इसी तरह, हमारे सभी सेवा अभियान बदलती आवश्यकता और हमारे बदलते परिवेश के अनुकूल समाधान मुहैया कराने के हमारे इरादे को चित्रित करते हैं। देश के उत्तरी हिस्से में मानसून आ चुका है और रोज आने-जाने सड़क की मुश्किल स्थितियों और मौसम के मार का सामना करते हैं। टोयोटा मानसून फेस्ट भारी खर्च किए बगैर बदली स्थिति के लिए तैयार रहने में उनकी सहायता करने की एक कोशिश है।      

No comments:

Post a Comment