Thursday, July 16, 2020

अवैध खनन रोकने हेतु जिलाधिकारी पिथौरागढ.को ज्ञापन

अवैध खनन रोकने हेतु जिलाधिकारी पिथौरागढ.को ज्ञापन
रिपोर्ट -डा. दुर्गा प्रसाद
 मुनस्यारी- सीमान्त शिल्पी विकास समिति ने ग्राम पंचायत भैंसखाल के तौक (बासगोन) में रामगंगा तट पर अवैध खनन रोकने बावत!
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया ।
संगठन के अध्यक्ष  डॉ दुर्गा प्रसाद ने बताया इस क्षेत्र में 2011 से हर साल आपदा आ रही है और तीन  साल से सुरक्षा दीवार अब तक नही बनी है यह क्षेत्र अतिसंवेदनशील क्षेत्र है यह अनु. जाति बाहुल्य क्षेत्र है संगठन ने 22 परिवारों के भूमि का मालिकाना हक एवं पट्टे जारी करने के लिए निवेदन किया था। जिस पर शासन ने कोई कार्यवाही नही की ।
उपजिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस अवैध खनन को तुरन्त रोका जाएगा एवं जाँच टीम गठित कर जाँच की जाएगी।
 ज्ञापन देने में शिल्पी उत्थान समिति के अध्यक्ष,नरेन्द्र कुमार, एवोकेट दुर्गा प्रसाद, प्रेम कुमार गुडडू आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment