Thursday, July 16, 2020

पौंधारोपण व उसकी देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी - नितिन

 पौंधारोपण व उसकी देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी - नितिन
रिपोर्ट - संजय मठपाल 

स्थान- द्वाराहाट। 
 उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर विधायक महेश नेगी एवं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सयुंक्त रूप से तहसील परिसर सहित विद्यालयों में पौंधरोपण किया। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकपर्व हरेला हमें सुख, समृद्धि की कामना के साथ पर्यावरण के सरंक्षण एवं संवर्धन की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी उसकी देखभाल की भी है। तभी उसके महत्व को समझा जा सकता है। 
विधायक महेश नेगी ने हरेला त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति में हो रहे बदलावों व पर्यावरणीय असंतुलन से बचने के लिए वृक्षारोपण करने के साथ अनैतिक प्रक़ृति के दोहन से भी हमें बचना होगा। इस दौरान तहसील परिसर, विद्या मंदिर, शिशु मंदिर आदि विद्यालयों में भी फलदार एवं छायादार पौंधों का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील तक की सड़क को जल्द ही जिला प्लान में शामिल कर डामरीकरण किया जायेगा। इसके अलावा चौखुटिया नगर पंचायत में भी संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आरके पांडेय, तहसीलदार नीना चंन्द्रा, केसीडीएफ के अध्यक्ष भूपेन्द्र कांडपाल, बीईओ डीएल आर्या, मंडल अध्यक्ष उमेश भट्ट, घनश्याम भट्ट, आशीष बर्मा, युगल किशोर आर्या, राजा साह, खजान जोशी, कैलाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment