ग्रामीणो द्वारा हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया
स्थान- मुनस्यारी
रिपोर्टर - मनोज सिंह बोथ्याल
मुनस्यारी ब्लॉक के चौना गांव के ग्रामीणो द्वारा हरेला पर्व के शुभ अवसर वृक्षारोपण किया गया , गांव में बन्दर जंगली जानवरों के डर से, डोब तोक में लोगों ने खेती करना बन्द कर दिया था , अब गांव प्रधान चंचल सिंह चिराल गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य किरण चिराल के दिशा-निर्देश में पंचायत विभाग द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया , गांव के ग्राम प्रधान ने बताया की तेमुर तेज पत्ता के साथ, अन्य प्रजातियों के वृक्ष लगा गया , खेत के किनारे किनारे तेमुर औषधी के पौधे लगाये गये , जिससे बन्दर जंगली जानवर खेत में नहीं आ पायेंगे साथ ही तेमुर आजिविका का साधन भी बनेगा, गांव वाले तेमुर का उपयोग घर में भी कर सकते हैं, साथ ही आज 80 वर्ष के सुपली देबी ने भी वृक्षारोपण किया , गांव में अब जंगली जानवरो और पलायन के कारण बंजर हुए खेतों में पेड़ पोधै लगाये गये जो गांव का आजिविका के साधन बनेगा भविष्य में , हरेला वृक्षारोपण रोपण में महिलाओं युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई है।
No comments:
Post a Comment