देहरादून जनपद में व्यापक वृक्षारोपण
जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव और उनकी टीम के सहयोग से आज हरेला पर्व पर जनपद में व्यापक वृक्षारोपण किया
देहरादून , मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार त्रिवेन्द्र सिंह रावत के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव और उनकी जनपदीय टीम के सहयोग से आज हरेला पर्व पर जनपद में व्यापक वृक्षारोपण किया गया। रायपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अस्थल में लोक गायक स्व श्री जीत सिंह नेगी की पुण्य स्मृति में स्थापित स्मृति वन वाटिका में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रातः 09 बजे बरगद का पौधा रोपित कर हरेला पर्व की शुरूआत की गयी। वृक्षारोपण अभियान में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा ‘‘काऊ’’ द्वारा हरड़ का पौधा रोपित किया गया।मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर प्रदेश वासियों को हरेला की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी से अनुरोध किया वे कि वे अपने दिवंगत परिजनों एवं मित्रों की स्मृति पर तथा शुभ कार्यक्रमों के अवसर पर पौधा अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि हमें न केवल पौधे लगाने हैं, बल्कि उनकी उचित देखभाल भी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनमानस को इस हरेला पर्व पर एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए।
उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश अन्तर्गत तहसील परिसर में, विधायक कैन्ट हरबंश कपूर द्वारा प0 दीनदयाल नगर कौलागढ, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली द्वारा आशा रोड़ी वन प्रभाग, विधायक मसूरी गणेश जोशी द्वारा विवरली कान्वेंट स्कूल मसूरी, विधायक राजपुर खजानदास द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम एवं वार्ड 29 डी.एल रोड, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चैहान द्वारा ग्राम पंचायत बदामावाला, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर द्वारा मार्डन आईटीआई शंकरपुर में पौधारोपण किया गया। महापौर नगर निगम देहरादून सुनिल उनियाल ‘‘गामा’’ द्वारा नगर निगम प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। महापौर नगर निगम ऋषिकेश श्रीमती अनिता ममगांई द्वारा आस्थापथ ऋषिकेश में वृक्षारोपण किया गया।
हरेला पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण जनपद में निर्धारित समय प्रातः 09 से 10 बजे के बीच 1 घण्टे में ही कुल 351253 पौधे रोपित किये गये, जबकि जनपद के लिए 2.75 लाख पौधे रोपित किये जाने का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित लक्ष्य निर्धारित था। इसके उपरान्त भी जनपद के विभिन्न स्थानों पर 20220 पौधे रोपित किये गये उक्त को सम्मिलित करते हुए जनपद में कुल 371473 पौधे रोपित कर कीर्तिमान स्थापित किया गया। उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने में विकासखण्ड चकराता में 34800, डोईवाला में 16309, कालसी में 47230, रायपुर में 9695, सहसपुर में 26300, विकासनगर में 16500, वन प्रभाग चकराता में 38010, वन प्रभाग देहरादून में 64871, वन प्रभाग कालसी में 26000, वन प्रभाग मसूरी में 40882, नगर निगम देहरादून में 5873, नगर निगम ऋषिकेश में 1500, नगर पालिका परिषद डोईवाला में 1550, हरबर्टपुर में 480, मसूरी में 469, विकासनगर में 1000, उद्यान विभाग द्वारा 39459, मुख्य विकास अधिकारी आवास परिसर में 20, सचिव सूचना द्वारा 25 एवं एमडीडीए द्वारा सिटी पार्क में 500 पौधों का रोपण किया गया। हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान में 371473 पौधे लगाये गये, जिसके द्वारा मनरेगा में 71391 मानव दिवसों का सृजन हुआ एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित पौधशालाओं से 34750 पौधे प्राप्त किये गये तथा उद्यान विभाग के माध्यम से 60000 फलदार पौधे प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वृह्द स्तर पर किये गये वृक्षारोपण को सम्पन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, जनपद देहरादून के सभी प्रभागों, के डीएफओ, नगर निगम और नगर पालिकाओं, विकासखण्ड और तहसील स्तर से खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सहित उनके क्षेत्र की सभी टीमों, दोनों अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं प्रशासन के साथ ही विभिन्न माध्यमों से वृक्षारोपण अभियान में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तरीके से सहयोग करने वाले विभागों, मीडिया कर्मी, धाद संस्था के सदस्यों और आमजनमानस का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम भावना से कार्य करने से वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित समय से पूर्व प्राप्त कर लिया गया, इस कार्य से जुड़े सभी व्यक्तियों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment