प्रवासियों को स्वरोजगार के लिए आगे आना होगा
विधायक संजीव ने गरीबों को बांटा राशन
नैनीताल । कोविड-19 से उत्पन्न जटिल परिस्थितियों से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को नैनीताल के
विधायक संजीव आर्य द्वारा बेतालघाट ब्लॉक के डण्डेशारी ,घिरोली .जावा ,हरचनोली,घोडियाहल्सु रोपा,अमेल ,सेठी वेलगांव, घघरेटी ,चडूयाला आदि में विधवा पेंशन राशन कार्ड से वचिंत जरूरतमंद 330 परिवारों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनी। विधायक ने उन्हें खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य आशा आर्य,प्रधान – गंगादेवी, हरीश चन्द, पूजा फूलारा, नीमा खुल्वे, नवीन कश्मीरा, दीप रेखाडी,यशपाल आर्य ,वंशी बेलवाल रमेश चन्द्र, भोला शंकर ,दयाल चन्द्र ,कीर्ति बल्लभ जोशी, धीरज भन्डारी ,भुवन भन्डारी ,शेखर फुलारा, लछम सिंह ,मोहित विष्ट , शिवराज सिंह ,प्रताप सिंह, रमेश कोहली आदि मौजूद थे । विधायक श्री आयॅ ने कहा कि सरकार अन्य प्रदेशों से नौकरी छोड़कर आए लोगों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है । सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना समेत कई योजनाओं की घोषणा की है । इसका लाभ सब को मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment