कोरोना काल में सेंचुरी की सराहनीय भूमिका
सुशीला तिवारी अस्पताल को दिये बीस बैड
दस सिलेंडर भी दिए
कोरोना काल के शुरुवाती चरण से है सजग, सैनिटाइजर व मास्क अभियान में निभाई है,बेहतरीन भूमिका
हर संभव जन सहयोग को तत्पर है,सेंचुरी: जे० पी० नारायण
राजेंद्र पंत रमाकांत की रिपोर्ट
लालकुऑं (नैनीताल) जैसी खतरनाक विश्वव्यापी महामारी के खिलाफ जहाँ सारा देश निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, वहीं अनेकानेक औद्योगिक प्रतिष्ठान, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाएं, धार्मिक संगठन एवं देश भक्त लोग अपने- अपने स्तर से इस खतरनाक जंग में देश व देशवासियों के साथ खड़े हैं। ऐसा ही एक लोकप्रिय एवं राष्ट्रीय उन्नति में लगातार सहभागी औद्योगिक प्रतिष्ठान है जनपद के लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल। देश व प्रदेश में कोरोना महामारी की शुरूआत से ही सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल द्वारा एक सच्चे कोरोना वैरियर की भूमिका निभाई गयी है, जिसकी कुमाऊं मण्डल, गढ़वाल मण्डल तथा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में आम लोगों के अलावा सम्बन्धित प्रशासनिक इकाइयों द्वारा भी सराहना की गयी है।विड़ला घराने के इस नामी औद्योगिक प्रतिष्ठान द्वारा आस -पास के कस्बों व ग्रामीण अन्चलों में सैनिटाइजेशन कराने से लेकर, मास्क सिलवाने, उनका वितरण कराने तथा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने जैसे अनेकानेक प्रयास शुरू से ही सम्पूर्ण समर्पण भाव के साथ किये जाते रहे हैं और वर्तमान में भी उक्त प्रतिष्ठान, जन हित व राष्ट्रहित में पूरी जिम्मेवारी के साथ जरूरी योगदान कर रहा है।
*उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की कमी है। इसी को देखते हुए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा पांच लाख रुपए के 20 बेड सुशीला तिवारी अस्पताल को उपलब्ध कराए है। इसके ऑक्सीजन के 10 सिलेंडर दिए हैं।
सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने कहा कि मिल प्रबंधन इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ है। उल्लेखनीय है।*कि सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल द्वारा सैनिटाइजर बनाने में प्रयुक्त होने वाले सोडियम हाइपोक्लोराइट कोरोना काल के शुरुवाती चरण से ही जगह- जगह निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है। जिन नगरों, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट निःशुल्क भेजा गया उनमें लालकुआं के साथ ही विन्दुखत्ता, हल्दूचौड़ तथा हल्द्धानी के दर्जनों गाँव, भीमताल, बाजपुर, गदरपुर, बिन्दुखत्ता, हल्द्वानी नगर निगम, काठगोदाम, किच्छा, जसपुर, देवलचौड़,दिनेशपुर, कोटद्वार, पौड़ी समेत अनेक क्षेत्र शामिल हैं। इसी अवधि में मिल प्रबन्धन द्वारा पांच लाख रुपये की लागत से पीपीई किट तैयार कराये गये, लाखों की संख्या में मास्क बनवाने का कार्य महिला स्वावलम्बन समिति विन्दुखत्ता को दिया गया। इस तरह संकटकाल में महिला रोजगार का ध्यान रखा गया। इतना ही नहीं चौथे चरण के लॉक डाउन के साथ ही मिल द्वारा दस लाख रुपये की धनराशि राज्य सरकार को प्रदान की गयी।
इस प्रकार जन जागरूकता से लेकर,खाद्य सामग्री वितरण व अन्य सभी सम्भव सहयोग देकर सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआं ने एक सच्चे, समर्पित एवं जिम्मेवार कोरोना वैरियर की भूमिका निभाई है।* //// रमाकान्त पन्त////
No comments:
Post a Comment