राजेंद्र पंत रमाकांत की रिपोर्ट
हल्द्वानी/ *सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने कोरोना महामारी के नियत्रंण हेतु जिला प्रशासन को पाँच सौ पीपीई किट प्रदान किये।जिनको उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने प्राप्त कर कार्यालय महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी को भेजा सेंचुरी पल्प एंव पेपर मिल ने अमर उजाला के फाउण्डेशन के साथ मिलकर दूर- दराज के क्षेत्रों में कोरोना किट वितरित करनें का निर्णय किया गया है। जिस हेतु मास्क, हैण्ड सैनेटाइजर,थर्मामीटर,पल्स आक्सीमीटर, एंव दवाइयां प्रदान की गयी।इसके अतिरिक्त राजकीय चिकित्सालय कार रोड़ बिन्दुखत्ता को आक्सीमीटर,हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क ,पीपीई किट एंव स्प्रे मशीन सोडियम हाईपोक्लोराइड सहित प्रदान किया गया।वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा ने बताया कोरोना महामारी पर नियत्रंण के उपाय भविष्य में भी चलते रहेगे*/ रमाकान्त पन्त///
No comments:
Post a Comment