Saturday, May 22, 2021

सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने पंपिंग मशीन व मास्क वितरित किये

सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने पंपिंग मशीन व मास्क वितरित किये

राजेंद्र पंत रमाकांत हल्द्वानी नैनीताल

लालकुआँ/सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के खिलाफ निभायी जा रही अपनी भूमिका को सशक्त करते हुए क्षेंत्र की विभिन्न दुग्ध समितियों को पंपिंग मशीन, मास्क, व सेनिटाइजर वितरित करने का निर्णय लिया है।*
*इसी क्रम में आज यहाँ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० के प्रांगण से विधायक नवीन दुम्का एंव मिल के महाप्रबन्धक नरेश चन्द्रा,शुभाष शर्मा, दुग्ध संघ के जीएम एच० एस० कुटौला ने संयुक्त रुप से वितरण कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान पाँच दुग्ध समितियों बिन्दुखेड़ा,घोड़ानाला महिला डेयरी,खैरानी,राजीव नगर प्रथम, बोरिंग पट्टा,के प्रतिनिधियों को पंपिंग मशीन व मास्क वितरित किये वितरण कार्यक्रम में कोविड नियम व सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रक्खा गया कुल 75 समितियों को सामग्री वितरित होनी है मशीन, मास्क, के साथ 50 लीटर सेनिटाइजर भी दिया जाऐगा और सेनिटाइजर वितरण का अभियान आगे भी निरतंर जारी रहेगा*
*इस दौरान विधायक श्री नवीन दुम्का ने कहा देश व प्रदेश में कोरोना महामारी की शुरुवात से ही सेंचुरी मिल द्वारा सच्चे कोरोना वैरियर की भूमिका निभाई गयी है। उन्होनें कहा मिल के अधिकारी जन बड़े ही प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा में तत्पर है।*
*दुग्ध संघ के जी० एम० श्री एच० एस० कुटौला ने कहा कि सेंचुरी मिल कोरोना के इस काल में लोगों की मदद करके मानवता की सुनहरी मिसाल कायम कर रही है, इसके लिए मिल प्रबंधक धन्यवाद का पात्र है। मिल के वरिष्ठ प्रबंधक नरेश चंद्रा एवं सुभाष शर्मा ने कहा कि मिल के सीईओ श्री जे० पी० नारायण जी के दिशा निर्देश में सेंचुरी मिल समाज सेवा के कार्यो में निरंतर तत्पर है।*
*इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर बिष्ट, पान सिह खत्री,प्रभारी उपार्जन भरत कुमार, मोहन जोशी, क्षेत्र पर्यवेक्षक गीता नेगी, राजेन्द्र प्रसाद,तारा जोशी,किशन पाण्डेय, गोविंद गड़िया,सुरेश दानू,भूपाल सिंह जीना आदि मौजूद रहे।*/////रमाकान्त पन्त

No comments:

Post a Comment