कोविड केयर सेंटरों में मरीजों को फल देंगी भावना पांडे
- कंटेनमेंट जोन में जरूरत की रसद पहुंचाने का काम जारी
- मदद मांगने वाले जरूरतमंद की हर हालत में होगी मदद
राजेंद्र पंत रामाकांत की रिपोर्ट
देहरादून। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि वो अब प्रदेश के कोविड केयर सेंटरों में मरीजों को फल और जूस पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटरों के मरीज उनसे फल और जूस मांग रहे हैं। इस कारण सभी सेंटरों में फल और जूस की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश की जिन विधानसभाओं के कंटेनमेंट जोन में रसद नहीं जा पा रही है और किसी को जरूरत है तो वह उनसे संपर्क कर मदद हासिल कर सकता है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन में राशन, सब्जी, मास्क, सेनेटाइजर आदि भेजने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में रसद पहुंचाई है। भावना के मुताबिक जहां से भी उनसे मदद मांगी जा रही है वह लोगों की मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियां हैं। ऐसे में हर जगह मदद संभव नहीं हो पा रही है। ऐसे में यदि कोई उनसे मदद मांगता है तो वह वहां राशन और अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराएंगी। इसके लिए ब्लाक प्रमुख, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख या ग्राम प्रधान या राशन दुकानदार के माध्यम से बात करायी जा सकती है। ताकि जरूरतमंद को आन द स्पाट ही राशन व अन्य जरूरी वस्तुएं मिल सकें।
भावना पांडे ने कहा कि उनके पास कई लोगों द्वारा मदद के प्रस्ताव आ रहे हैं। लेकिन वो इससे इनकार कर रही हैं। भावना का मानना है कि मां अन्नपूर्णा की उन पर कृपा है और जितनी भी मदद वह लोगों की कर रही हैं, वह अपने स्तर पर ही कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे से धन लेकर समाजसेवा करने से पुण्य नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह देवभूमि की बेटी है और देवभूमि पूरे विश्व को हवा और पानी देता है तो राशन भी दे सकता है। उन्होंने कहा कि वह जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करेंगी।
गौरतलब है कि समाजसेवी भावना पांडे पिछले साल के कोरोना काल से लेकर लगातार जरूरतमंदों की मदद करती रही हैं। उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए देहरादून प्रशासन ने उनको कोरोना वारियर घोषित किया था। इस साल भी वह प्रदेश के अनेक विधानसभाओं में बने कंटेनमेंट जोन में राशन, सब्जी, मास्क और सेनेटाइजर, कोरेाना मेडिसिन किट आदि पहुंचाने का काम कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment