मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया चांदपुर में नवसृजित महिला थाने का लोकापर्ण/ उद्घाटन किया गया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चांदपुर (बिजनौर) से हर्षित भारद्वाज की रिपोर्ट
चांदपुर नव स्थापित महिला थाने का लोकार्पण करने मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने यहां पहुंचकर ठीक साढ़े छ:बजे महिला थाने का फीता काटकर लोकार्पण किया ,तत्पश्चात महिला थाने के आॅफिस थानाध्यक्ष कक्ष का बारीकि से निरीक्षण करने के बाद बाहर आकर मीडिया के समक्ष आकर जानकारी देते हुए कहा कि चांदपुर नगर की बढ़ती जनसंख्या के अलावा महिलाओं पर बढते अपराधों को देखते हुए महिला थाने की आवश्यकता समय की मांग थी.
कोरोना संक्रमण में शासन की गाइड लाइन का सादगी पूर्ण रूप से इस सरकारी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इस मौके पर पुलिसअधीक्षक डां .धर्मवीर सिंह .एसपी सिटी डां. प्रवीण रंजन .सीओं शुभ सुचित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर व थाने का स्टाफ था. पुलिस अधिकारियों का काफिला ठीक सात बजे नूरपूर साइड़ को चल दिया.
नव महिला थाने के स्टाफ में एसआई श्री मति वन्दना रस्तैगी.हैड कास्टेबिल महिपाल सिंह. एचसी १४० सुरेश चन्द त्यागी. सचिन पवार. अमित कुमार. सुमित चौधरी कार्यालय ७८६ ममता.९६० गुंजन. ५५४ सरिता. ७७२ सदैश मौर्य.८८२ प्रतिभा.और महिला थाने के वाहन चालक के रूप में सुभाष की पौस्टिंग हुई है.
No comments:
Post a Comment