देहरादून , कोविड-19 काल में जब सभी तरह-तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की प्रदेश मंत्री डॉ बबीता सहोत्रा दिन रात लोगो की मदद करने में जुटे हैं। जिनके पूरे परिवार संक्रमित हैं या बुजुर्ग हैं, दवाई या राशन लेने नहीं जा सकते, उनके घर तक राशन और दवाइयां पहुंचा रही हैं। इसके अलावा प्लाज्मा, आक्सीजन सिलेंडर और रिफिलिग, रेमडेसिविर, अन्य इंजेक्शन दवाइयों की व्यवस्था करने में मदद कर रही हैं। जरूरतमंदों तक राशन और खाना भी पहुंचा रही हैं।
डीएवी इंटर कॉलेज की शिक्षिका एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉक्टर बबीता बबीता सहोत्रा इस करोना काल में आशा वर्कर के साथ घर -घर जाकर करोना पॉजिटिव मरीजों को औषधि किट बांट रही है,
डॉ बबीता सहोत्रा ने बताया कि उनके द्वारा डोभालवाला में श्रीमती रजनी एवं राज्यमंत्री पंडित शिव प्रसाद, नेशविला रोड में कमला, वेद बाल ,श्री देवेंद्र के आवास पर जाकर आशा वर्कर इंदु शर्मा के साथ करोना किट वितरित किए ,
उन्होंने बताया की आशा वर्कर उषा रावत के साथ भी उन्होंने रुकमणी ,राहुल ,सुनीता आदि को करोना किट दिए ,डॉ बबीता सहोत्रा ने बताया कि उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से कल रात्रि को बद्रीनाथ कॉलोनी निवासी भगवान सिंह पटवाल जिन्हें तेज बुखार था व एक रिटायर फौजी हैं उन्हें सैनिक अस्पताल में एडमिट नहीं किया जा रहा था , प्रभारी मंत्री गणेश जोशी जी से निवेदन किया गया ,उनके प्रयासों से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया ,बबीता सहोत्रा ने बताया कि उन्होंने एक ऐसी चैन चला रखी है ,जैसे उन्हें कोई फोन पर संपर्क करके किसी करोना मरीज के घर भोजन की आवश्यकता होती है तो वह अपने कॉलेज की शिक्षिकाओं की मदद ले लेती हैं ,उन्होंने बताया कि उन्हें एक फोन आया था, श्रीमती मीनू चड्डा के पति अस्पताल में एडमिट थे ,उनकी छोटी बेटी घर पर अकेली थी वहां से भोजन के लिए उन्हें कहां गया तो उन्होंने अपनी सहयोगी शिक्षिका श्रीमती सुप्रिया श्रीवास्तव की मदद से उनके आवास पर भोजन की व्यवस्था करवाई ,
उन्होंने बताया इस प्रकार से कैनाल रोड पर भी रोमी सलूजा के माध्यम से मदद की गई ,उन्होंने कहा कि इस करुणा काल में हमें संयम से काम लेना है ,घबराना नहीं है ,इस बीमारी से बचाव हेतु नियमों का पालन करना है, उनके द्वारा मलिन बस्ती में लोगों को मास्क लगाने व अपने घर पर रहना, दूरी बनाने के लिए जागृत किया जा रहा है ,
उन्होंने बताया कि अधिकतर बस्तियों में अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं ,उन लोगों को वहां जागरूक कर रही हैं ,चाहे किसी को ऑक्सीजन की जरूरत हो या किसी के पास दवाइयां नहीं हैं ,दवाई उपलब्ध कराई जा रहीी है, बस्ती में सैनिटाइजर करवाया जा रहा है, डॉ बबीता सहोत्रा द्वारा अनेकों तरह से लोगों की मदद की जा रही है,
No comments:
Post a Comment