Thursday, August 13, 2020

बीहड़ की ऊबड खाबड जमीन को समतल कर बनाया उपजाऊ

फसलों के अलावा फल-सब्जियों की फसल कर सालाना कमा रहे हैं 5-6 लाख

भिण्ड |जिले के अटेर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम दुल्हागन में चंबल के दुर्गम बीहड़ की जमीन को समतल कर किसान श्री विष्णु शर्मा ने 10 बीघा उपजाऊ जमीन को समतल कर उपजाऊ बनाया और स्वयं सालाना 5 से 6 लाख कमाने के अलावा उसने गांव के 6 लोगों को रोजगार से भी जोड़ दिया है इन दिनों पपीता, अमरूद जैसे फलों के अलावा टमाटर तथा पुदीना की फसल हो रही है

    श्री कृषक विष्णु शर्मा ने 5 साल पूर्व बीहड़ को तोड़ने का सिलसिला शुरू किया था। उन्होंने 1 साल में ऊबड़-खाबड़ बीहड के टीले को तोड़कर समतल करा लिया। उन्होंने पपीता, कटहल, अनार, अमरूद एवं नींबू के पौधे रोपे। उनकी देखभाल के चलते सभी पौधे आज वृक्ष बनकर फल दे रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने सागौन के पौधे भी लगाए थे जो आज लगभग 1 करोड़ से अधिक कीमत के हो गए हो।

    साथ ही इस कोरोना काल में विष्णु शर्मा ने गांव के 6 लोगों को भी रोजगार से जोड़ दिया है जबकि कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को रोजगार के लाले पड़ रहे हैं। खेतों की फसल के अलावा फलों की बिक्री से खुद श्री विष्णु शर्मा औसतन 40 से 50 हजार रूपए प्रति माह अर्जित कर रहे हैं कृषि कार्य के लिए जिन लोगों को नौकरी दी है उनको हर महीने 25 से 30 हजार अदा कर रहे हैं श्री विष्णु शर्मा परंपरागत फसल एवं फलदार वृक्ष लगाकर आसपास के गांवों के किसानों के लिए भी आदर्श बन गए हैं।

No comments:

Post a Comment