खुशीराम
देहरादून, उत्तराखंड क्रीड़ा भारती के कार्यालय एवं एकेडमी विकासनगर बाबूगढ़ मंडी चौक में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के सम्राट ,महान खिलाड़ी कालजयी मेजर ध्यानचंद जी के छाया चित्र पर श्रद्धा की पुष्प अर्पित किए गए। समूचा भारत 29 अगस्त हॉकी के जादूगर ओलंपिक में भारत के लिए सोना बटोरने वाले ,भारत के रत्न ,मेजर ध्यानचंद जी के जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है। खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित दिवस पर क्रीड़ा भारती के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने विभिन्न खेलों से जुड़े उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ मेजर ध्यानचंद जी के जीवन को याद किया और उनके त्याग और समर्पण को एक खिलाड़ी के रूप में अपनाने की शपथ ली।
मेजर ध्यानचंद जी सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है जिनके जीवन से सीख लेकर खिलाड़ी आसमान की बुलंदियों को छू सकता है।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश महामंत्री भारत चौहान जी ने कहा कि खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद जी की तरह जिसमें उन्होंने दिन रात हॉकी के लिए कड़ी मेहनत कर ध्यान सिंह से ध्यानचंद हो गए खेल के क्षेत्र में देश और दुनिया मैं अपने नाम को रोशन किया । उसी तरह सभी खिलाड़ियों को अपने नाम को देश और दुनिया में बिखेरना है।
क्रीड़ा भारती के सदस्य एवं ब्लैक बेल्ट, योगाचार्य खुशीराम ने कहां की लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और निरंतर प्रयास और परिश्रम ही खिलाड़ी की सफलता की कुंजी है जिसकी प्रेरणा हमें महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से लेनी चाहिए।
इस अवसर पर वॉलीबॉल योग ताइक्वांडो कराटे आदि विभिन्न खेलों के खिलाडी मौजूद थे । प्रदेश महामंत्री भारत चौहान जी ,उत्तराखंड क्रीड़ा भारती के सदस्य भगत सिंह राय , खुशी राम ने सतीश कुमार, कार्तिकेय मलेठा, ममता चौहान, शिल्पा राय, सरमित कौर , जसकरण सिंह, आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment