Sunday, August 16, 2020

अटल जी द्वारा शहीदों को दिया गया सम्मान सदैव याद रहेगा: विधायक जोशी


फोटो: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं भाजपा नेता पुनीत मित्तल।

देहरादून : रविवार को देहरादून के दिलाराम चाैक स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रागंण में सोशल दूरी बनाते हुए भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मण्डल एवं शहीद दुर्गामल्ल मण्डल के पदाधिकारियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं भाजपा नेता पुनीत मित्तल ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
विधायक जोशी ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक बार देहरादून के शिवाजी धर्मशाला में एक कार्यक्रम में आये थे, जहां पर मेरा उनसे काफी नजदीक से मुलाकात होने का अवसर पर प्राप्त हुआ था। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड राज्य श्रद्धेय अटल जी की ही देन है। उन्होनें कहा कि विपक्ष के नेता होने के बाद भी वह संयुक्त राष्ट्र की बैठक में गये और वहां पर उन्होनें हिन्दी में भाषण दिया। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं को प्रारम्भ करवाया। विधायक जोशी ने एक पूर्व सैनिक होने के नाते भी अटल जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध से पूर्व जब कोई सैनिक सीमा पर माॅ भारती की रक्षा के लिए शहीद हो जाता था तो सेना द्वारा बेल्ट और कुछ अन्य सामान शहीद के घर पहुॅचा दिये जाते थे, किन्तु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीद को तिरंगे के साथ ससम्मान उसके घर पहुचाने का काम किया। 
        भाजपा नेता पुनीत मित्तल ने अटल जी के साथ बिताये कई लम्हों को याद किया। उन्होनें बताया कि कैसे वो अपने साथ एक छोटे सूटकेश में अपना धोती कुर्ता एवं रुमाल रखते थे। उन्होनें अटल जी की कई कविताओं को भी कार्यकर्ताओं संग साझा किया और कहा कि वो सदैव अटल थे, हैं और रहेगें। 
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, संजय नौटियाल, योगेश घाघट, कमल थापा, सत्येन्द्र नाथ, ज्योति कोटिया, डा0 बबीता सहौत्रा, आरएस परिहार, विष्णु गुप्ता, उत्तम रमोला, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, आरके रेखी, दीपक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment