Monday, August 17, 2020

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर शोकसभा का आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि

खुशीराम 
 विकासनगर  l प्रसिद्ध क्रिकेटर एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चेतन चौहान के आकस्मिक निधन पर में क्रीड़ा भारती के प्रदेश महामंत्री भारत चौहान ने इसे खेल जगत की अपूर्ण क्षति बताया l क्रीड़ा भारती अकैडमी मंडी चौक बाबूगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने  स्वर्गीय श्री चेतन चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर में शोक प्रकट कियाl
      इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री भारत चौहान ने कहा है कि महान क्रिकेटर चेतन चौहान का  जीवन खेलों के प्रति समर्पित रहा हैl
     उन्होंने कहा है कि वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे ताकि वह स्वयं के स्वास्थ्य के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम भी रोशन कर सकें भारत चौहान ने कहा है कि क्रीड़ा भारती को देश भर में स्थापित करने के लिए चेतन चौहान दिन रात मेहनत करते थे और इसी का प्रतिफल है कि आज देश के प्रत्येक जिले में कीड़ा भारती का संगठन खिलाड़ियों को समर्पित भाव से खेलने के प्रति तैयार करता है l
    श्री भारत चौहान ने चेतन चौहान जी की निधन को खेल जगत के लिए अपूर्ण क्षति बताया l
       इस अवसर पर भगत राय,  खुशीराम , सुनील ध्यानी , बलवंत ध्यानी , आशीष राणा,  शिल्पा राय , विनय कुमार आदि खिलाड़ी लोग उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment