शिवपुरी |माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में शिवपुरी जिले के भौती की निवासी प्रकृति गुप्ता ने प्रदेश में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। उन्हें प्रदेश स्तर की मेरिट में छठवां स्थान मिला है। भौंती के शासकीय उमा विद्यालय में पढ़ने वाली प्रकृति ने 400 में से 397 अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा के परिणाम से प्रकृति और उसके परिजन बहुत खुश हैं। जब कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया तो उनके स्कूल के शिक्षक सहित उनके परिजन बहुत खुश महसूस कर रहे थे तो वहीं प्रकृति का उत्साह भी देखने लायक था।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भी प्रकृति को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। प्रकृति ने बताया की प्रोत्साहन राशि उनके लिए एक पुरस्कार की तरह है जिसने उनका उत्साह बढ़ाया है। उसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने बताया कि यदि पूरी लगन से प्रयास किया जाए तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। वह आगे भी इसी प्रकार मेहनत करेंगी और अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन करेंगी।
No comments:
Post a Comment