20 अगस्त से प्रदेश में पूरी क्षमता से चल सकेंगी यात्री बसें
प्रदेश में जल्दी पहचान एवं तुरंत इलाज की रणनीति पर करें प्रभावी अमल
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की
भिण्ड 20 अगस्त, 2020/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 20 अगस्त से सभी यात्री बसों को पूरी क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी, परन्तु मास्क लगाना और सभी सावधानियों का पूरा पालन बस संचालकों को सुनिश्चित करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जल्दी पहचान एवं तुरंत इलाज की रणनीति पर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। सभी कलेक्टर्स अपने जिलों में पर्याप्त टेस्टिंग, इलाज आदि की सर्वोत्तम व्यवस्था करें। प्रभारी अधिकारी प्रभार के जिलों में निरंतर मॉनीटरिंग कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में वी.सी. से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हुए। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।
इंदौर में चल रहा है सीरो सर्वेलेन्स
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्म्द सुलेमान ने बताया कि इंदौर में कोरोना का सीरो सर्वेलेन्स चल रहा है, जो एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। इस सर्वे से यह पता चल जाएगा कि कितने प्रतिशत जनसंख्या में कोरोना के एंटीबॉडीज डेवलप हो गए हैं। इसके बाद उज्जैन एवं भोपाल में सीरो सर्वेलैन्स कराया जाएगा।
इंदौर में 179, भोपाल में 114 नए प्रकरण
जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर जिले में 179, भोपाल में 114, ग्वालियर में 97, जबलपुर में 91, सागर में 25, खरगौन में 24 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। टीकमगढ़ जिले में गत सात दिनों में पॉजिटिविटी दर 10.19 है। वहीं हरदा की 18 प्रतिशत है। शहडोल में 20 तथा सिवनी में 15 नए प्रकरण आए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि इन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
24 घंटे में आ जानी चाहिए टेस्टिंग की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों से कोरोना की टैस्टिंग रिपोर्ट लेट आने की सूचना आ रही है। इस संबंध में सभी संभागायुक्त अपने संभाग केजिलों में टैस्टिंग की रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाए यह सुनिश्चित करें।
सैम्पलिंग कम न हो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों में टेस्टिंग कम है, अतरू संबंधित कलेक्टर्स टैस्टिंग बढ़ाएं। जिलों के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के जिलों में टेस्टिंग बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। अपने जिलों की पूरी चिंता करें, रोज समीक्षा करें, समय-समय पर वहां के दौरे करें।
प्रदेश की रिकवरी रेट 75.4 प्रतिशत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश की रिकवरी रेट 75.4 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीज 10 हजार 717 हैं तथा तुलनात्मक दृष्टि से देश में मध्यप्रदेश का 16वां स्थान है। प्रदेश की टेस्टिंग क्षमता 13 हजार 254 प्रति दस लाख है। उन्होंने प्रदेश की कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए।
ग्वालियर जिले की मृत्यु दर 0.75 प्रतिशत
ग्वालियर जिले की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वहां कोरोना मृत्यु दर 0.75 प्रतिशत है जबकि प्रदेश की मृत्यु दर 2.40 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए सभी संबंधितों की सराहना करते हुए कहा कि इसे शून्य पर लाने के हरसंभव प्रयास किए जाए। उन्होंने अन्य जिलों में भी जल्दी पहचान एवं इलाज की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था द्वारा मृत्यु दर को न्यूनतम किए जाने के निर्देश दिए।
भिण्ड (म.प्र.) समाचार
कलेक्टर ने सद्भावना दिवस पर दिलाई प्रतिज्ञा
भिण्ड 20 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट परिसर में सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा प्रातः 11 बजे जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को इस दौरान कोराना संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियों जैसे मास्क, सैनेटाइजर व सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराने की सलाह दी। इसीतरह जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभुवन सिंह तोमर, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री आईएस नेगी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो नम्बर एक,दो एवं तीन
चार कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त
भिण्ड 20 अगस्त 2020/ संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा वार्ड क्र. 17 वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड, वार्ड क्र.03 गोहद, वार्ड क्र.14 सदर बाजार गोहद, वार्ड क्र.19 हाउसिंग बोर्ड कॉलौनी भिण्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड नेे बताया कि कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्र.17 वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड, वार्ड क्र.03 गोहद, वार्ड क्र.14 सदर बाजार गोहद, वार्ड क्र.19 हाउसिंग बोर्ड कॉलौनी भिण्ड में विगत 14 दिवस में कोई पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन वार्ड क्र. 17 वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड, वार्ड क्र.03 गोहद, वार्ड क्र.14 सदर बाजार गोहद, वार्ड क्र.19 हाउसिंग बोर्ड कॉलौनी भिण्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है।
दो कंटेनमेंट क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/इंसिडेट कमाण्डर /कटेंनमेंट प्रभारी नियुक्त
भिण्ड 20 अगस्त 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम परा का पुरा अटेर जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में आबादी कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार त्यागी को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी परा श्री मधुसूदन सिंह को लगाया गया है। इसीप्रकार वार्ड क्र.06 सदर बाजार गोहद जिसकी चतुर सीमा पूरब में हास्पिटल से इटायली गेट रोड, पश्चिम में आबादी क्षेत्र, उत्तर में रघुनाथ जी का बाडा, दक्षिण में राजीव गुप्ता का बाडा कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री शिल्पा सिंह को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी गोहद श्री संदीप जैन को लगाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन भिण्ड अपने अपने विभागीय माध्यमों से उक्त आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा संबंधितों को पाबंदित कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।
अनु.जाति के किसानों को ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु आवेदन आमंत्रित
भिण्ड 20 अगस्त 2020/ जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के लिए सिंचाई पम्प संचालन के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु संचालित योजना के अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक हितग्राही आवेदन के साथ बीपीएल कार्ड की ऑनलाईन छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जल उपलब्धता, जमीन की नकल अक्स, खसरा खतौनी, आय प्रमाण पत्र के साथ आवेदन जिला संयोजक कार्यालय भिण्ड में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। इस हेतु सामूहिक व्यक्तियों के आवेदनो को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिले में 371.6 मिमी औषत वर्षा
भिण्ड 20 अगस्त 2020/ विगत 1 जून 2020 से 20 अगस्त 2020 तक भिण्ड जिले में 371.6 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 366 मिमी, अटेर में 384 मिमी, मेहगांव में 369 मिमी, गोहद में 326 मिमी, लहार में 341.5 मिमी एवं रौन/मिहोना में 443 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 371.6 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है।
हॉस्पीटल स्टॉफ ने सद्भावना की ली शपथ
भिण्ड 20/ अगस्त 2020/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा, के मार्गदर्शन में सद्भावना शपथ ली गई। उक्त शपथ समारोह में सिविल सर्जन, डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. देवेष शर्मा, डॉ. यू.पी.एस. कुषवाह, डॉ. अवधेश सोनी, श्री राजेश शर्मा, डी.पी.एम.यू. सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एवं सम्पूर्ण जिले में भी सद्भावना दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन खण्ड चिकित्सा अधिकारी, के मार्गदर्षन में आयोजित हुआ।
कलेक्टर ने किये दो कंटेनमेंट एरिया घोषित
भिण्ड 20 अगस्त 2020/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्राम परा का पुरा अटेर जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में आबादी एवं वार्ड क्र.06 सदर बाजार गोहद जिसकी चतुर सीमा पूरब में हास्पिटल से इटायली गेट रोड, पश्चिम में आबादी क्षेत्र, उत्तर में रघुनाथ जी का बाडा, दक्षिण में राजीव गुप्ता का बाडा को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना एवं म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(2) में प्रावधानित समस्त अधिकार जिला कलेक्टर को प्रदत्त किये जा चुके है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) एव 71(2) मे निहित शक्तियों का उपयोग कर ग्राम परा का पुरा अटेर जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में आबादी एवं वार्ड क्र.06 सदर बाजार गोहद जिसकी चतुर सीमा पूरब में हास्पिटल से इटायली गेट रोड, पश्चिम में आबादी क्षेत्र, उत्तर में रघुनाथ जी का बाडा, दक्षिण में राजीव गुप्ता का बाडा को सील कर कंटेनमेंट ऐरिया घोषित की गई है।
कंटेनमेंट ऐरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरेंटाईन में रहना होगा। कन्टेंमेंट ऐरिया से एक किमी. की परिधि को पेरीमीटर कन्ट्रोल किया जाना होगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगो का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट ऐरिया हेतु सी.एम.एच.ओ. द्वारा विशेष आर.आर.टी. जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपीडिमियोलाजिस्ट, पेथालॉजिस्ट, माईकोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ रखा जाना होगा व मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन व डाम्यूमेंटेशन स्टॉफ का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पॉइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्कीनिंग की जायेगी।
फं्रटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता-एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एमपीडब्ल्यु.-टीबी एचव्ही) टीम वाईस एपीसेन्टर से जानकारी लेकर आई.डी.एस.पी. नोडल आफिसर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मानिटरिंग प्रति दिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द, एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आर आर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को होम कोरेन्टाईन कराया जाना अति आवश्यक है जिससे संकमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सकें। जिनको होम कोरेन्टाईन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक की सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट नेगेटिव ना आ जाये और यदि रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो, संबंधित के ट्ररू कॉन्टेक्ट को-14 दिन तक होम कोरेन्टाईन में रखना होगा एवं फोलोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।
आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉटेक्ट ट्रेकिंग करते हुये समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यतः संपर्क किया जाकर उन्हें भी होम कोरेंटाईन करवाने की कार्यवाही व उनकी भी प्रतिदिन संपर्क करते हुये संपर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्ट किया जाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका के जोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनेटाईजेशन किया जाना सुनिश्चित होगा। सस्पेक्टेड केस को मेडिकल ऑफिसर आर आर टी द्वारा परिक्षण किये जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित करना है एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुये हेण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकोल पालन करवाना सुनिश्चित करें। समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
लायसेंसी विदेशी मदिरा दुकानों का विक्रय दर का प्रदर्शन अनिवार्य
भिण्ड 20 अगस्त 2020/आबकारी आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर लायसेंसी विदेशी मदिरा दुकानों पर विक्रय दर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त सहायक आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश की समस्त देशी मदिरा दुकानों पर विक्रय दरों के प्रदर्शन का प्रावधान है। इसी प्रकार विदेशी मदिरा दुकानों पर भी ब्राण्डवार एवं लेबिलवार मदिरा के विक्रय दरों का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाये। दुकान के बाहर बोर्ड पर स्पष्ट रूप से पठनीय विक्रय दरों का प्रदर्शन किया जाये। यह बोर्ड सार्वजनिक रूप से दिखाई दे। इसकी व्यवस्था 3 दिवस के अंदर सुनिश्चित की जाये। लायसेंसी मदिरा दुकानों से विक्रय दरों के प्रदर्शन के उपरांत ही मदिरा विक्रय हो अन्यथा संबंधित लायसेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
एक सितम्बर से हर गरीब को मिलेगा एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक
नवंबर तक 05 किलो प्रति व्यक्ति निरूशुल्क राशन भी मिलेगा
प्रदेश के 37 लाख गरीब होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नए हितग्राहियों से वी.सी. के माध्यम से चर्चा की
भिण्ड 20 अगस्त, 2020/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी एक सितम्बर से प्रदेश के ऐसे सभी गरीबों को जिन्हें अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था। एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा। इसके अलावा गरीब परिवारों को नवंबर माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति निरूशुल्क राशन भी प्रदाय किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे एक सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई उपस्थित थे।
इंदौर जिले में 2.5 लाख हितग्राही जुड़े
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर जिले के नवीन हितग्राहियों से चर्चा के दौरान बताया कि इंदौर में सर्वाधिक 2.5 लाख नए हितग्राहियों के नाम जोड़े जाने हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक यह कार्य पूरा हो जाए। हितग्राही सीताबाई एवं रईसा बी ने पात्रता पर्ची बनने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया।
ऐसे मिलेगी पात्रता पर्ची
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि नए हितग्राहियों की पात्रता पर्ची शासन के एम-राशन एप तथा पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक नवीन हितग्राही को एक सितम्बर से पहले उनके घर पर पात्रता पर्ची अनिवार्य रूप से वितरित करवाएं।
कहीं से भी मिल सकेगा राशन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ष्वन नेशन-वन राशन कार्डष् योजना के अंतर्गत अब हितग्राही किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है। राशन प्राप्त करने के लिए हर हितग्राही की आधार सीडिंग आवश्यक है। प्रत्येक हितग्राही अपनी पास की दुकान पर अपना आधार कार्ड दिखवाकर उसकी प्रविष्टि करवा दें।
परेशान थी, नहीं मिला रहा था राशन
शाजापुर की संपतबाई एवं फरीदा बी ने बतायाकि वे गरीब हैं, परन्तु उन्हें सस्ता राशन नहीं मिल रहा था। वे बहुत परेशान थीं। केवल कोरोना के समय उनको राशन मिला। अब हर माह सस्ता राशन मिलेगा, ये बहुत खुशी की बात है।
हितग्राहियों से बातचीत की
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने येाजना के नए हितग्राहियों उज्जैन के संजय प्रजापति एवं मनीष जोशी, देवास के शिवलाल मकवाना एवं कृष्णा बाई, आगर मालवा के भैरू लाल चौहान, नीमच की राजकुंवर बाई, मंदसौर की प्रिया जैन व संपत बाई, रतलाम के वंदना एवं महेश, इंदौर की सीताबाई, रईसा बी, धार की अमृत बाई, सगुन बाई, झाबुआ की सुशीला बारिया, बड़वानी की संध्या सिसोदिया एवं अशोक मुकाती, अलीराजपुर की दुर्गा बाई, खरगौन के सुखदेव कुशवाह आदि से वी.सी. के माध्यम से बातचीत की। सभी ने पात्रता पर्चियां मिल जाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई का होगा मूल्यांकन
भिण्ड 20 अगस्त, 2020/आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए शिक्षा और कौशल विकास के प्रयासों को अब और व्यवस्थित स्वरूप दिया जा रहा है। इस तारतम्य में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई का मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी आईटीआई पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के भवनों को ग्रीन बिल्डिंग कन्सेप्ट पर तैयार किया जाये। साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सोलर पैनल के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।
प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती केरोलिन खोंगवार देशमुख ने जानकारी दी कि इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय महाविद्यालयों के माध्यम से कार्यक्रम तय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के निरंतर व्यावसायिक विकास के लिए वार्षिक ट्रेनिंग कैलेंडर बनाया जा रहा है।
आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री पी. नरहरि ने बताया कि पूर्व स्थापित संस्थानों में पाँच इंजीनियरिंग एवं दस पॉलीटेक्निक कॉलेजों में उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। इसके साथ ही इनोवेशन सेल एवं स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना भी की जायेगी। श्री नरहरि ने बताया कि साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स (ैज्म्ड) की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर नीति निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अग्रणी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर नॉलेज माड्यूल का निर्धारण किया जायेगा।
संचालक कौशल विकास श्री एस. धनराजू ने बताया कि स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए आईटीआई के साथ समन्वय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्योगों के साथ विचार-विमर्श कर फ्लेक्सिबल एवं माँग आधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा। उद्योगों से परामर्श से वर्तमान पाठ्यक्रम का निर्माण किया जायेगा।
डी.एल.एड. नियमित पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिये प्रक्रिया प्रारंभ
भिण्ड 20 अगस्त 2020/शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों तथा अशासकीय महाविद्यालयों में द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) नियमित पाठ्यक्रम में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यापक परिषद् (छब्ज्म्) से मान्यता प्राप्त एवं मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्धता प्राप्त प्रदेश के शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) एवं अशासकीय महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश प्रारंभ हैं। डी.एल.एड. नियमित पाठ्यक्रम प्रवेश सत्र 2020-21 से संबंधित आदेश, प्रक्रिया, समय-सारणी एवं विस्तृत निर्देश आदि की जानकारी एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल ूूू.उचवदसपदम.हवअ.पद से ली जा सकती हैं। प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम राउंड में ऑनलाइन पंजीयन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2020 है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिये एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन एवं संस्थान का चयन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment