Monday, August 17, 2020

अस्क ट्रस्ट की ओर से डयूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को फूड पैकेटस व सैनिटाइजर बांटा गया


देहरादून। अरदास समाज कल्याण के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ड्यूटी पे तैनात पुलिस वालों को फूड पैकेट्स वितरित किए तथा सेनिटाइजन। भी दिया गया। आस्क के सदस्यों का मानना है की हमारी आजादी को कायम रखने में पुलिस फोर्स का बहुत बड़ा योगदान है।अस्क ट्रस्ट के संस्थापक श्री राजवीर सिंह हमेशा इस तरह की गतिविधयों को करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते है। 15 अगस्त पर भी उनका कहना था कि लोग नए कपड़े खरीदते है पहनते है त्यौहर मनाते है पर बहुत से ऐसे लोग है जो इस कोरोना काल में इन सब से वंचित है उन्होने कहा कि अस्क ट्रस्ट में जुड़े बच्चांे पर उनको गर्व है कि वे समय समय पर इस तरह की एक्विटी करते रहते है। राजवीर ने ने कहा कि इस कोरोना काल में हमारे पुलिसकर्मियों ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
 15 अगस्त को अस्क ट्रस्ट की ओर से डयूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को फूड पैकेटस व सैनिटाइजर बांटा गया और उनकी सेवा भाव के लिए उन्हे धन्यवाद किया गया। वहीं कुछ महिलाओं और बच्चों को वस्त्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ऋषिता कौर, ऋषि जीत, मन्नत, आदर्श, अंशुल गोयल, अंशुल रावत, वंशराज, आकृति, सिद्धी, अंकित आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment